स्पेन में ‘जलप्रलय’! बाढ़ से अब तक 200 से ज्यादा की मौत, सरकार ने घोषित की इमरजेंसी

Must Read

Flood in Spain: स्पेन इस समय बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वेलेंसिया शहर है. 

सीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान में कम से कम 205 लोगों की जान चली गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें वालेंसिया शहर में हुई हैं. खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने बताया है कि कुछ इलाकों में सड़कें टूट गई हैं, जिससे आपातकालीन सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.

इमरजेंसी रिस्पांस यूनाइटेड 1000 सदस्यों को किया गया तैनात

स्पेनिश सेना के इमरजेंसी रिस्पांस यूनाइटेड के लगभग 1,000 सदस्यों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जो बचाव और सफाई प्रयासों में सहायता कर रहे हैं. हालांकि, कई क्षेत्रों में बिजली की कमी और फोन नेटवर्क भी बाधित हुआ है. 

मौसम वैज्ञानिकों ने इस मूसलाधार बारिश के लिए ‘दाना’ को जिम्मेदार ठहराया है. उनका मानना है कि यह तब होता है, जब एक ठंडी हवा की प्रणाली भूमध्य सागर के गर्म जल से टकराती है. जबकि इसके प्रभाव अक्सर स्थानीय होते हैं. इसी तरह की घटनाओं ने 1966 और 1957 में तबाही मचाई थी, जब टुरिया नदी उफान पर थी और उसने वेलेंसिया शहर को तबाह कर दिया था.

(खबर अपडेट हो रही है…)

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -