Singham Again:रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की बिहार, झारखंड और पूर्वांचल में जबरदस्त शुरुआत हुई है. इन इलाकों में ‘सिंघम अगेन’ ने 10 सालों की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है और दर्शक फिल्म की रिलीज को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसकी बड़ी वजह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन. रवि किशन ने भी ‘सिंघम अगेन’ में अहम रोल प्ले किया है. रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी का इस फिल्म को बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में फायदा मिला है.
‘सिंघम अगेन’ को रवि किशन की पॉपुलैरिटी का मिला फायदा
भले ही कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्म देशभर में सिंघम अगेन को टक्कर दे रही हो, लेकिन बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में फिल्म को रवि किशन की वजह से दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.फिल्म की बंपर शुरुआत को देखते हुए रवि किशन ने अपने दर्शकों का आभार भी जताया.
रवि किशन ने फैंस का जताया आभार
रवि किशन ने कहा, “आप सभी से हमें बहुत प्यार और दुलार मिलता है. इस फिल्म को और बड़ा बना दीजिए.” रवि किशन ने आगे कहा, “मैं समस्त सिने प्रेमियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. आप सभी ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, वह बेमिसाल है, सिंघम अगेन को आप सभी ने जिस तरह से स्वीकारा और इसे एक त्यौहार की तरह मनाया, उससे मेरा दिल भर आया है. आप सभी से हमें हमेशा बहुत दुलार और समर्थन मिलता है. इस फिल्म को आप सभी के प्यार से और भी बड़ा बना दीजिए,” रवि किशन के इस मैसेज ने उनके प्रशंसकों के बीच और भी उत्साह भर दिया है, जिससे फिल्म को और भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
350 से 375 करोड के बजट में बनी ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के अपने आइकॉनिक किरदार में कमबैक किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह शामिल हैं. फिल्म में सलमान खान ने भी अपने चुलबुल पांडे के किरदार में स्पेशल कैमियो किया है. वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर देश भर में 35 से 40 करोड़ के बीच ओपनिंग करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News