हाइलाइट्सफर्स्टक्राई (FirstCry) आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा. इस आईपीओ में 8 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकते हैं. फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड 440-465 रुपये है. नई दिल्ली. बेबी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार, 6 अगस्त को खुल रहा है. इस कंपनी में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पैसा लगाया है. रतन टाटा ने कुछ साल पहले कंपनी में पैसा लगाया था, वहीं मास्टर-ब्लास्टर ने पिछले साल फर्स्टक्राई के अनलिस्टेड शेयर खरीदे थे. अब कंपनी बाजार से 4,187.72 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है. इस आईपीओ में निवेशक 8 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं.
फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपये से 465 रुपये है. आईपीओ के एक लॉट में 32 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशक को इस आईपीओ को कम से कम 14,880 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ में रिटेल निवेशक अधिकतम 1,93,440 रुपये निवेश कर सकते हैं, जिसमें उन्हें 13 लॉट में 416 शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ी छूट दी है. ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर 396 रुपये से 421 रुपये में मिलेगा.
नए शेयरों के साथ ओएफएस भी फर्स्टक्राई इश्यू में 1,666 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा ओपन फॉर सेल के जरिये भी कंपनी के मौजूदा निवेशक 2,527.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कंपनी का वैल्यूएशन 22,475 करोड़ रुपये तय किया गया है. इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 10 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है. कर्मचारियों के लिए 3 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं.
इन्होंने लगाया है कंपनी में पैसा रतन टाटा के पास फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर हैं. सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि के पास कंपनी के 2 लाख शेयर हैं. मरीवाला फैमिली के पास 20.5 लाख शेयर, रंजन पई परिवार के पास 51.3 लाख शेयर, कंवलजीत के पास 3,07,730 लाख स्टॉक, इन्फोसिस के को-फाउंडर क्रिश गोपालकृष्णन परिवार के पास 6,15,460 और डीएसपी के फाउंडर हेमेंद्र कोठारी के पास 8,20,614 शेयर हैं.
ग्रे मार्केट में तगड़ा क्रेजफर्स्टक्राई आईपीओ के अनलिस्टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक फर्स्टक्राई के शेयर 90 रुपये से 95 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Money Making Tips, Ratan tata, Sachin teandulkar, Stock marketFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 11:22 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News