Congress Leader Rashid Alvi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो काटोगे’ नारे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि योगी जी का यह नारा देश को बांटने का प्रयास है या नहीं. अल्वी ने कहा, “क्या आप देश को नहीं बांट रहे हैं? आपकी राजनीति का मकसद क्या है?”
राशिद अल्वी ने योगी आदित्यनाथ से स्पष्टता की मांग करते हुए कहा कि वे इशारों में बात न करें और साफ-साफ बताएं कि आखिर यह नारा किसके लिए है. उन्होंने कहा, “आप किसकी बात कर रहे हैं, किसको कह रहे हैं कि मत बटो और कौन काटेगा? इशारों में बात मत कीजिए.”
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?
अगस्त में इसी साल सीएम योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में कहा था, “राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.. आप देख रहे हैं बांग्लादेश में..वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे. और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे. हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने का कार्यक्रम करना है.”
‘जो भारत की चुनौती है, वही सनातम धर्म की चुनौती है’
सीएम योगी ने कहा था, “हमें वर्तमान की चुनौतियों को समझना पड़ेगा जो हम सबके सामने हैं. सनातन धर्म के सामने हैं. जो भारत की चुनौती है वो सनातन धर्म की चुनौती है. कोई इन्हें एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता है. याद रखिए कि अगर समाज फिर से बंटा और जो साजिशें हो रही है अगर वो सफल हुई तो बांग्लादेश के अंदर जो हो रहा है हिन्दुओं पर जो यातनाएं की जा रही है.”
ये भी पढ़ें:
अनंत अंबानी का प्यार! 3 अफ्रीकी हाथियों को दिया नया जीवन, रेस्क्यू कर एयरक्राफ्ट से लाए जा रहे वंतारा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS