विदेश यात्रा के लिए बेस्ट हैं ये 7 क्रेडिट कार्ड, नहीं देना पड़ेगा फॉरेक्स चार्ज

Must Read

नई दिल्ली. विदेश जाने से पहले आपको कई प्लानिंग करनी पड़ती हैं, जिसमें से सबसे बड़ी प्लानिंग खर्च की होती है. विदेश में किसी भी तरह की पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड से करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड की कंपनियों आपसे फॉरेक्स मार्कअप फीस वसूलती है. यह फीस आपके ट्रांजैक्शन अमाउंट का 3.5 फीसदी तक हो सकता है. हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी हैं जो कम फॉरेक्स मार्कअप फी वसूलते हैं. इसके अलावा देश में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड हैं, जिन पर आपको फॉरेक्स मार्कअप फीस नहीं देनी पड़ती है.

यहां 7 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट दी गई है जो इस सीजन में विदेशों में आपके यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएंगे. इन 7 कार्ड पर कोई फॉरेक्स मार्कअप फीस नहीं देनी पड़ती है.

HDFC Bank Regalia ForexPlus Cardयह एक सिंगल करेंसी फॉरेक्स कार्ड है जो अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध है. इसमें क्रॉस करेंसी मार्क-अप चार्जेस नहीं हैं और यह दुनिया भर में सभी वीजा/मास्टरकार्ड से जुड़े मर्चेंट स्वीकार करते हैं.

Axis Bank Burgundy Private Credit cardयह कार्ड कैश निकासी पर कोई चार्ज या भुगतान की नियत तारीख तक ब्याज नहीं लगाता है. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर कोई फॉरेक्स मार्क-अप नहीं है. विदेश यात्रा के दौरान क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की सुविधा भी है.

Federal Scapia Co-branded Credit Cardइस कार्ड के जरिए इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर जीरो फॉरेक्स मार्कअप नहीं देना होता है. इसमें कोई जॉइनिंग और एनुअल फीस नहीं है.

RBL World Safari Credit Cardइस कार्ड पर किसी भी विदेशी लेनदेन पर 0 मार्कअप फीस है. इसकी एनुअल मेंबरशिप फीस 3,000 रुपये है. आप हर तिमाही में भारत के घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 मुफ्त लाउंज विजिट का फायदा उठा सकते हैं।

ixigo AU Credit Cardइसके जरिए इंटरनेशनल खरीदारी पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं है. इसके अलावा यह होटल और फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी की तत्काल छूट भी देता है.

Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Cardयह कार्ड आपको मुफ्त में क्लब विस्तारा गोल्ड मेंबरशिप देता है और सभी इंटरनेशनल स्पेंड पर जीरो फॉरेक्स मार्क-अप की सुविधा प्रदान करता है. इसके अलावा माइलस्टोन स्पेंड को पूरा करने पर मुफ्त बिजनेस क्लास टिकट वाउचर भी मिलते हैं.

BookMyForex Forex Cardइस कार्ड पर कोई फॉरेक्स मार्क-अप नहीं है. आप इसे ऐप के जरिए मैनेज कर सकते हैं. यह एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है.
Tags: Credit cardFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:35 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -