IPL Players Retention Announcement Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए आज बेहद अहम दिन है. दरअसल, आज आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. आज शाम साढ़े चार बजे से ये लिस्ट आना शुरू हो जाएंगी.
एक तरफ पूरा देश दीपावली के जश्न में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस को बड़े झटके लगने वाले हैं. इस बार टीमें कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल के अलग होने की खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने भी दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने का मन बना लिया है.
खबरों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स भी स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिलीज करने जा रही है. इसके अलावा पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी रिलीज कर दिए जाएंगे. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
फॉफ डु प्लेसिस की जगह केएल राहुल होंगे कप्तान!
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को आने वाले सालों की टेंशन है. इस टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस तकरीबन 40 साल के हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर अपने कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में केएल राहुल भविष्य में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हो सकते हैं. लिहाजा, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर केएल राहुल को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
धोनी के साथ खेलेंगे ऋषभ पंत?
ये भी खबर है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो रहे हैं. यहां तक कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत को अपनी टीम में लेना चाहती है. हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले ट्रेड नहीं किया जा सकता है, ट्रेड सिर्फ मिनी ऑक्शन के लिए होती है. ऐसे में अगर चेन्नई को पंत चाहिए तो उन्हें नीलामी में उन्हें खरीदना होगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News