दिवाली अयोध्या वाली! ऐसी जगमगाई प्रभु राम की नगरी कि एक साथ बने दो गिनीज रिकॉर्ड्स

Must Read

Ayodhya Deepotsav: इस साल अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद पहली दिवाली मनाई जा रही है. पिछले कई सालों से अयोध्या की दिवाली पूरी दुनिया में फेमस है और एक बार फिर ये दिवाली चर्चा में आई है. उत्तर प्रदेश ने बुधवार (30 अक्टूबर) को अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के दौरान दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए.
ये रिकॉर्ड सबसे अधिक लोगों के एक साथ दीये जलाने और सबसे बड़े तेल के दीयों के प्रदर्शन के लिए बनाए गए हैं. 25,12,585 लाख दीये जलाकर यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग और अयोध्या के जिला प्रशासन ने बनाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान गिनीज के एक अधिकारी से सर्टिफिकेट लिया.
जलाए गए 25 लाख से ज्यादा दीये
आठवें दीपोत्सव के अवसर पर सरयू नदी के किनारे 25 लाख से ज्यादा मिट्टी के दीये जलाए गए, जिससे सबसे ज्यादा दीये जलाने का विश्व रिकॉर्ड बना. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय कारीगरों को दीयों का ऑर्डर दिया गया है. आदित्यनाथ ने समारोह का नेतृत्व किया और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पहले कुछ दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के टूरिज्म मिनिस्टर जयवीर सिंह भी मौजूद रहे. इस साल 22 जनवरी को राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव था.
इस अवसर पर पूरे शहर को सजाया गया था और भगवान राम को समर्पित संगीत की धुनें गूंज रही थीं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रियों और गणमान्य लोगों ने राम मंदिर का दौरा किया.

‘दीपोत्सव-2024’ के पावन अवसर पर ‘राममय’ श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुनः सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का जयघोष किया है।साथ ही, माँ सरयू जी की एक साथ 1 हजार 121 श्रद्धालुओं ने आरती का सौभाग्य प्राप्त कर एक… pic.twitter.com/KSEMXDF90o
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024

अयोध्या में निकाली गई रामायण के किरदारों की झाकियां
अयोध्या में बुधवार को उत्सव का माहौल रहा, जब आठवें दीपोत्सव के तहत रामायण के पात्रों की जीवंत झांकियों के साथ एक जुलूस मंदिर नगरी से गुजरा. समापन पर पौराणिक पात्रों को ले जा रही शोभायात्रा का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘आरती’ के साथ स्वागत किया. उन्होंने रथ को भी खींचा, जिस पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का चित्रण करने वाले कलाकार बैठे थे.
ये भी पढ़ें: ‘500 सालों बाद आया है ऐसा मौका’, अयोध्या की भव्य दिवाली पर बोले पीएम मोदी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -