Ram Gopal Varma Post: अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही हैं. दिवाली पर इस बार डबल धमाका हो रहा है. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का आमना-सामना होने वाला है. दोनों फिल्मों के क्लैश के बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों फिल्मों को लेकर बज बहुत तगड़ा है. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं. इसी वजह से लोग सोच रहे हैं कि पहले कौन-सी फिल्म देखी जाए. एक फिल्म में एक साथ 10 सुपरस्टार देखने को मिलेंगे तो वहीं दूसरी में कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर जलावा दिखाएंगे. इसी बीच राम गोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट में अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन से क्लैश के बारे में लिखा है.
राम गोपाल वर्मा का पोस्ट वायरल
राम गोपाल वर्मा ने लिखा- ‘इस दिवाली पर, 10 सबसे बड़े सुपरस्टार शेर एक AK से ऑन स्क्रीन और एक KA से ऑफ स्क्रीन लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं. यह 1 डेविड के खिलाफ 10 गोलियथ की तरह है.’ राम गोपाल वर्मा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये दिवाली एपिक होने वाली है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये बहुत ही इंटरेस्टिंग और माइंड ब्लोइंग होने वाला है. क्या पता अगर केए जीत जाए तो.
On this DIWALI, 10 BIGGEST SUPER STAR LIONS are getting ready to fight one A K on screen and one K A off screen ..This is like 10 GOLIATHS against 1 DAVID
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 30, 2024
बता दें अजय देवगन की सिंघम अगेन रामायण की थीम पर बेस्ड है. फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आएंगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News