Waaree Energies Share : धांसू लिस्टिंग के बाद ढेर हुआ शेयर, खरीदें या बेचें?

Must Read

हाइलाइट्स

वारी एनर्जीज आईपीओ आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ है. शेयर एनएसई पर 66% तो बीएसई पर 70% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज शेयर में 10 फीसदी तक की गिरावट आई.

नई दिल्‍ली. सोलर पैनल बनाने वाली कपंनी वारी एनर्जीज (Waaree Energie) के शेयरों ने आज स्‍टॉक मार्केट में अपने सफर की शुरुआत खूब धूम-धड़ाके से की. बीएसई पर पर इसका शेयर 69.66% के प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये और एनएसई पर 66 फीसदी प्रीमियम पर 2500 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. लिस्टिंग के बाद यह शेयर एक बार बीएसई पर 2600 रुपये तक चला गया. लेकिन, यह तेजी कुछ देर बाद ही काफूर हो गई. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते एक बार तो बीएसई पर यह शेयर 10 फीसदी लुढ़ककर 2,294.55 रुपये पर आ गया. एनएसई पर भी इसका जोश जल्‍द ही ठंडा हो गया और यह 8 फीसदी टूटकर 2300 रुपये के स्‍तर पर आ गया. दोपहर बाद यह शेयर थोड़ा संभला और एनएसई पर 2:25 बजे 4.96 फीसदी की गिरावट के साथ 2376 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

वारी एनर्जीज शेयर की पहले धांसू लिस्टिंग और फिर जबरदस्‍त गिरावट ने निवेशकों को असमंजस में डाल दिया है. उनको यह समझ नहीं आ रहा कि इस शेयर को अभी अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखना चाहिए या फिर मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए? मार्केट एक्‍सपर्ट की भी इस विषय में राय बंटी हुई है. कुछ बाजार जानकारों का कहना है कि लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से वारी एनर्जीज शेयर आकर्षक नजर आ रहा है, वहीं कुछ मुनाफा बटोरकर निकल जाने की सलाह निवेशकों को दे रहे हैं.

शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स में फंडामेंटल रिसर्च के हेड, नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि वारी एनर्जीज की मजबूत स्थिति और रिन्यूएबल सेक्टर को सरकार से सपोर्ट के चलते इसे लंबी अवधि के लिए होल्ड किया जा सकता है. साथ ही उन्‍होंने छोटे निवेशकों को मुनाफावसूली की राय दी है. StoxBox के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी भी वारी एनर्जीज शेयर को मीडियम से लॉन्‍ग टर्म के लिए होल्‍ड करने के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि कंपनी के ग्लोबल विस्तार, मजबूत ऑर्डर बुक, और सप्लाई चेन मैनेजमेंट को देखते हुए इस शेयर में आगे अच्‍छी संभावना नजर आ रही है.

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंड प्रशांत तापसे की राय नरेंद्र सोलंकी और सागर शेट्टी से अलग है. उन्‍होंने कहा कि इतने भारी-भरकम लिस्टिंग गेन के बाद कंपनी के शेयरों का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है. ऐसे में निवेशक तुरंत बाद मुनाफा बुक करने पर विचार कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market, Stock market, Stock tips

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -