Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी को रास नहीं आ रही सना मकबूल की जीत, अब एक्ट्रेस ने भी किया पलटवार

Must Read

बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने वालीं सना मकबूल पर को-कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी ने नॉन-डिजर्विंग होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर वे जमकर सुर्खियां बटोर रहे थे। बिग बाॅस के घर में दोनों के बीच कई बार टकराव होते देखे गए थे। अब इसके जवाब में सना ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Sun, 04 Aug 2024 10:44:24 AM (IST)

Updated Date: Sun, 04 Aug 2024 11:02:53 AM (IST)

सना मकबूल और रणवीर शौरी की इंस्टाग्राम तस्वीरें।

HighLights

  1. सना मकबूल की जीत के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म हुआ।
  2. टॉप 5 में पहुंचने वाले रणवीर ने सना की जीत पर सवाल किए थे।
  3. सना ने भी कहा, ऐसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ने नहीं दे सकते।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Ranveer Shorey Comment: बीत शुक्रवार फेमस रियलिटी शो बिग बाॅस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले रखा गया था। इस फिनाले में सभी हो हराकर सना मकबूल ने जीत हासिल की और बिग बाॅस की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी के साथ दूसरे नंबर पर नैजी रहे।

बिग बाॅस ओटीटी 3 के फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट सना मकबूल, नैजी, रणवीर शौरी, साईं केतन राव और कृतिका मलिक थे। इसी बीच सना की जीत किसी को रास नहीं आ रही है और वो हैं इसी शो के कंटेस्टेंट रणवीर शौरी।

naidunia_image

रणवीर ने बताया बिग बाॅस OTT 3 का सफर

बता दें कि शो के दौरान रणवीर और सना में काफी टक्कर देखने को मिली थी। हाल ही में रणवीर ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि रणवीर, सना की जीत से खुश नहीं हैं। रणवीर ने इस बारे में खुलकर बात की।

यह एक काफी अच्छा एक्सपीरियंस था। काफी उतार-चढ़ाव भरा सफर था। शो में आपको कई तरह की फीलिंग्स के साथ गुजरना पड़ता है। आपकी रियलिटी धुंधली होती चली जाती है। आप क्या हैं और दूसरे क्या हैं समझ नहीं आता। यह सब एक बड़ी गड़बड़ है। लेकिन आप अपने और अपने लोगों के बारे में काफी कुछ सीखते हैं। मैंने तो अपने पास जो भी था. उसमें सबसे अच्छा निकालने की कोशिश की। – एक्टर रणवीर शौरी

naidunia_image

सना जीतने की हकदार नहीं

रणवीर ने इसके आगे कहा कि सना इस शो को जीतने की हकदार नहीं थी। यह शो काफी अलग तरह का शो है। न सिर्फ शो की जीत बल्कि इससे पहले हुए कई एलिमिनेशन भी। हालांकि, यह सब इस पर निर्भर करता है कि बिग बॉस आपको क्या और कैसे खेलना चाहते हैं। काफी कुछ वोट्स और फैंस पर भी निर्भर करता है, इसलिए इसका सम्मान तो करना ही चाहिए।

इससे पहले भी रणवीर ने BB OTT 3 के गैंड फिनाले के बाद एएनआई के साथ बातचीत में कहा था, “टाॅप 3 में पहुंचना पूरी तरह से फैंस के सपोर्ट के कारण ही हो पाया है। मेरी पहली प्रायोरिटी एक रियलिटी शो जीतना नहीं है। मैं 42 दिनों के बाद घर से बाहर आ रहा हूं और मैं नई चुनौतियों का सामना करने की उम्मीद कर रहा हूं।”

सना ने भी रणवीर पर किया पलटवार

रणवीर के ऐसे स्टेटमेंट पर सना मकबूल ने भी रिएक्ट करते हुए कहा, “जब कोई हारता है, तो वह यही कहता है, मुझे लगता है कि लोग अक्सर स्ट्राॅन्ग वुमन को ही निशाना बनाते हैं। रणवीर जी जैसे आदमी इतने पुरुषवादी और अहमवादी होते हैं कि वे चाहते हैं कि लड़कियां उनके नीचे दबकर रहें।

लेकिन दुनिया बदल चुकी है, आप महिलाओं पर हावी नहीं हो सकते। मेरे जैसी स्ट्राॅन्ग वुमन सिर उठाकर चलती हैं। मैं रणवीर जी से सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि ट्रॉफी मेरे हाथ में है और मैंने शो जीत लिया है। कृपया जाग जाइए।”

naidunia_image

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -