हरियाणवी गानों पर आज कल हर कोई ठुमके लगता नजर आता है। अगर गाना सपना चौधरी का हो, तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाती है। सपना चौधरी के कई गानों ने कुछ साल पहले खूब बवाल काटा था। भले ही सपना ने अपने लाइव शोज कम कर दिए हैं, लेकिन उनके गानों का क्रेज आज भी बरकरार है।
By Ekta Sharma
Publish Date: Mon, 05 Aug 2024 10:22:39 AM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Aug 2024 10:40:57 AM (IST)
HighLights
- आज भी सपना के पुराने वीडियोज खूब वायरल होते हैं।
- सोशल मीडिया पर भी सपना की फैन फॉलोइंग खूब है।
- सपना हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Sapna Chaudhary Video: जब भी हरियाणवी गानों की बात आती है, तो सबसे पहला नाम सपना चौधरी का सामने आता है। सपना चौधरी के गाने आज भी बहुत पॉपुलर हैं। हर शादी, पार्टी में सपना चौधरी के गाने चार चांद लगा देते हैं। भले ही आजकल सपना ने अपने लाइव शोज करना कम कर दिए हैं, लेकिन उनके वीडियो का क्रेज आज भी बहुत है।
आज भी उनके पुराने वीडियो खूब वायरल होते हैं। सपना ने अपने गानों से और अपने डांस मूव्स से एक अलग ही लेवल सेट कर दिया है। लाइव शोज से लेकर सोशल मीडिया तक सपना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। वह हमेशा लोगों के बीच छाई रहती हैं।
सपना की फैन फॉलोइंग
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था। उसके बाद से उन्हें जाना जाने लगा। इसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला है। अब दिन पर दिन उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और वह सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।
सभी जानते हैं कि सपना चौधरी ने पिछले कुछ सालों से डांस परफॉर्मेंस देना कम कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी यूट्यूब पर उनके पुराने वीडियो खूब वायरल होते हैं। उनकी खूब फैन फॉलोइंग है। अब हाल ही में सपना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ सपना का वीडियो
सपना का यह वीडियो काफी पुराना है, इसमें उन्होंने पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ है और वे हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। स्टेज पर हर किसी को वे नाचने के लिए मजबूर कर रही हैं। उनका डांस देखने के लिए वहां मौजूद भीड़ भी काफी एक्साइटेड दिख रही है।
सपना चौधरी का यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। इस पर अभी तक 92 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है। लोग भी इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News