Share Market Today: आखिर शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, दिवाली से पहले निवेशकों ने कमाए ₹4.5 लाख करोड़

Must Read

हाइलाइट्स

5 दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेजीसेंसेक्स 603 अंक चढ़ानिफ्टी 24,300 के ऊपर

नई दिल्ली. बीते हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. वहीं, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 602.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 158.35 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,339.15 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में Shriram Finance, Adani Enterprises, ICICI Bank, Eicher Motors और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे जबकि Coal India, Bajaj Auto, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और Bharat Electronics निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

दिवाली से पहले निवेशकों को हुआ ₹4.5 लाख करोड़ का मुनाफा
दिवाली से पहले सोमवार को शेयर बाजार में आई इस तेजी की वजह से निवेशकों को ₹4.5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

शेयर मार्केट में इन वजहों से लौटी तेजी
1. ‘Buy The Dip’ यानी गिरावट पर खरीदारी के लिए टूटे निवेशक
2. लंबी गिरावट के बाद रिकवरी
3. ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी
4. मिडिल-ईस्ट तनाव में कमी
5. क्रूड ऑयल के दामों में स्थिरता
6. आईसीआईसीआई बैंक के अच्छे नतीजे

बीते हफ्ते बाजार में आई थी बड़ी गिरावट
बता दें कि बीते हफ्ते विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और मिलेजुले तिमाही नतीजों के चलते बाजार दबाव में रहा था. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,822.46 अंक या 2.24 फीसदी की गिरावट में रहा.

Tags: Share market, Stock market

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -