कहते हैं न! इंसान के पास जब बेहिसाब पैसा हो तो वह कुछ भी कर सकता है. ऐसे अधिकतर लोग पैसे से हर खुशी खरीदने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है दुनिया के सबसे अमीर इंसान अरबपति एलन मस्क की. एलन मस्क की उनकी पूर्व पत्नियों और प्रेमिकाओं के साथ 11 बच्चे हैं. इस वक्त वह एक चौथी महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं. ईश्वर ने इस इंसान के पास अकूत पैसा दिया है. अब इस पैसे के दम पर उन्होंने अपने बच्चों और उनकी मांओं के लिए 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 2.94 अरब रुपये की हवेली खरीदी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह हवेली टस्कन शैली में बनाई गई है और एलन मस्क के टेक्सास स्थित घर से केवल 10 मिनट की दूरी पर है. रिपोर्ट के अनुसार मस्क का मानना है कि इस व्यवस्था से उनके बच्चे एक-दूसरे के जीवन का हिस्सा बन सकेंगे और वे बेहतर ढंग से अपना समय बिता सकेंगे. वह भी अपने बच्चों के लिए आसानी से समय निकाल सकेंगे. 2002 से अब तक एलन मस्क ने 12 बच्चे पैदा हुए हैं. हालांकि, पूर्व पत्नी जस्टिन मस्क से पैदा हुए उनके पहले बच्चे का जन्म के केवल 10 हफ्ते के भीतर निधन हो गया था.
वर्ष 2008 में दोनों का तलाक हो गया. तब तक ये जोड़ा पांच बच्चों को जन्म दे चुका था. ये बच्चे IVF के जरिए पैदा हुए. पहली बार जुड़वा बच्चे हुए फिर जस्टिन मस्क ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. जुड़वां बच्चों के नाम ग्रिफिन और विवियन है. फिर सैक्सन, डेमियन और काई ने एक साथ जन्म लिया. इसके बाद मस्क ब्रिटिश अभिनेत्री तालुलाह रिले के साथ रिश्ते में रहे. उन्होंने रिले के साथ दो बार शादी की और तलाक लिया, लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं हुआ.
ग्रिम्स के साथ बच्चे
2020 से 2022 के बीच एलन मस्क ने म्यूजिशियन ग्रिम्स के साथ तीन और बच्चों के बाप बने. उनके बच्चों के नाम हैं- X (एक्स्ट्रा डार्क सिडेरियल), Y और टेक्नो मेकैनिकस नाम रखा. अभी यह दंपति बच्चों की कस्डटी को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ है. इसी बीच एलन मस्क का शिवोन जिलिस के साथ रिलेशन बढ़ा और वे दोनों जुड़वां बच्चों के मां-बाप बने. शिवोन एलन मस्क के न्यूरालिंक स्टार्टअप में कार्यकारी हैं. उन्होंने इस साल घोषणा की कि उन दोनों के यहां तीसरे बच्चे का जन्म होने वाला है. अब देखना है कि एलन मस्क का यह प्लान कितना कारगर होता है. क्या उनकी पूर्व पत्नियां और प्रेमिकाएं उनकी हवेली में रहने को तैयार होंगी.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 13:22 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News