नई दिल्ली. कोका-कोला की बोतल अब सस्ती होने जा रही है. दरअसल बढ़ते कंम्पीटिशन के चलते कंपनी अपनी 400 मिलीलीटर पीईटी बोतलों की कीमत 25 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने की योजना बना रही है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्ट्रीब्यूशन सोर्सेज ने बताया कि कोका-कोला अपनी 400 मिलीलीटर पीईटी बोतलों की कीमत पहले के 25 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने की योजना बना रही है. ये संशोधित कीमतें तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के दक्षिणी बाजारों में एक सप्ताह में लागू होने की संभावना है. हालांकि, इस पर कोका-कोला ने कोई जवाब नहीं दिया है.
सूत्रों ने कहा, “चूंकि कंपनी 400 मिलीलीटर की पीईटी बोतलें 25 रुपये में बेच रही है, वे अचानक उन्हीं बोतलों की पैकेजिंग नहीं बदल सकते हैं और कीमत 20 रुपये अंकित नहीं कर सकते हैं. इसलिए ग्राहकों को लुभाने के लिए, वे एक नई पैकेजिंग लॉन्च करेंगे. 250 ML और 150 ML फ्री (पैक पर 250 एमएल + 150 एमएल फ्री लिखा होगा) और एमआरपी 20 रुपये होगी.’
कैम्पा कोला से मिली टक्कर
दरअसल कंपनी यह फैसला ऐसे वक्त में ले रही है जब कैम्पा कोला कम कीमत के साथ बाजार में तेजी से पैर पसार रहा है. *रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ब्रांड ने अपने पैक की कीमत 5-20 रुपये कम कर दी है, जिससे कोका-कोला जैसी ग्लोबल कंपनी को भी अपने प्राइस में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. कैंपा कोला अपनी 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतल 20 रुपये में बेचती है, जबकि कोका कोला की 400 मिलीलीटर की वर्तमान कीमत 25 रुपये है. कोका-कोला की 2.25 लीटर की बोतल की तुलना में, 2 लीटर की बड़ी बोतलों के लिए, कैंपा की कीमत में 20 रुपये का अंतर है.
हालाँकि, कोका-कोला के डिस्ट्रीब्यूटर चिंतित हैं क्योंकि उनके पास 250 मिलीलीटर की बोतलों का काफी स्टॉक है, जिनकी कीमत 20 रुपये है और उन्हें कम कीमतों के साथ दोबारा पैक की गई 400 मिलीलीटर की बोतलों के बाजार में आने से पहले उन्हें खाली करना होगा.
(*डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Business news, Coca cola, Indian FMCG industry
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News