मिर्जापुर सीजन 3 में मुन्ना भैया की एंट्री की उम्मीद है। आज सीजन 3 का बोनस एपिसोड रीलीज होगा। अमेजॉन प्राइम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें मुन्ना भैया का किरदार निभा रहे दिव्येंदु ने सीरीज में मुन्ना भैया की एंट्री के संकेत दिए हैं।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Fri, 30 Aug 2024 09:19:05 AM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Aug 2024 07:22:41 AM (IST)
HighLights
- अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगा बोनस एपिसोड
- मिर्जापुर सीजन 2 में लगी थी मुन्ना भैया को गोली
- सीजन 3 में फैंस को खली थी मुन्ना भैया की कमी
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Mirzapur Season 3 Munna Bhaiya)। मिर्जापुर के सीजन 3 का आत एक बोनस एपिसोड रिलीज होने जा रहा है। फैंस को उम्मीद है। इसमें एपिसोड में ‘मुन्ना भैया’ एंट्री कर सकते हैं।
मिर्जापुर सीजन की 2 की एंडिंग मुन्ना भैया को गोली लगने के बाद हुई थी। इसमें उन्हें मृत मान लिया गया था। इसके बाद सीजन 3 में मुन्ना भैया की कमी फैंस को खूब खली थी। अब आज इसका बोनस एपिसोड रिलीज होने जा रहा है, जिसमें मुन्ना भैया की एंट्री दिखाई जा सकती है।
मुन्ना भैया ने दिया संकेत
अमेजॉन प्राइम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दिव्येंदु (मुन्ना भैया) ने सीजन 3 में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। वीडियो में उन्होंने कहा “हम क्या गए पूरा बवाल मच गया, सुना है हमारे वफादार प्रशंसक बहुत मिस किये हमको। सच कहें तो मिस तो हम भी बहुत की आप लोगों को। हमारे लिए वफादारी का मूल्य सबसे अच्छा है और आपकी वफादारी के लिए रॉयल्टी तो बनती है। सीज़न 3 में कुछ चीज़ मिस किये आप, वो हम खोज के लेके आये, सिर्फ आपके लिए मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से।”
मिर्जापुर सीजन 3
मिर्जापुर सीरीज एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई है। गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने इसे निर्देशित किया है। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News