Teachers Day 2024 Special: ‘खुद कुछ करके सिखाने का मजा ही कुछ और है’… गुरु मनोज बाजपेयी ने बताए अपने फंडे

Must Read

देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में उनके जन्मदिन पर शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। बॉलीवुड के सितारे भी अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं। यहां पढ़िए क्या कहा मनोज वाजपेयी ने।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 05 Sep 2024 08:21:45 AM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Sep 2024 10:22:15 AM (IST)

मनोज बाजपेयी का मानना है कि कोरी बातें करने से कुछ नहीं होगा। कर के दिखाना होगा, तभी नई जनरेशन सिखेगी।

HighLights

  1. खुद के व्यवहार से सिखाना पसंद करते हैं मनोज बाजपेयी
  2. एक्टर ने टीचर्स डे पर अपने गुरु बैरी जान को याद किया
  3. बोले- बैरी कभी खुद सिखाते नहीं हैं, वह चीजें खुद करते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Teachers Day 2024 Special)। पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिनेता मनोज बाजपेयी अब खुद उस स्तर पर हैं कि वह दूसरों को सीखा सकें। हालांकि उनका दूसरों को सिखाने का तरीका बिल्कुल अपने गुरु और एक्टिंग कोच बैरी जान जैसा है।

मनोज कहते हैं कि गुरु का व्यवहार अपने शिष्य को सिखाने के लिए कैसा होना चाहिए, वह मैंने अपने गुरु बैरी जान से ही सीखा है। बैरी कभी खुद सिखाते नहीं हैं, वह चीजें खुद करते हैं। उसे देखकर आप उनसे सीखते हैं। वह वक्त के पाबंद रहे हैं।

बकौल मनोज बाजपेयी, जब मैं बैरी जान से सीखा करता था और वह रिहर्सल वाली जगह पर पहुंचते थे, तो किसी की प्रतीक्षा नहीं करते थे कि कोई आएगा और सफाई करेगा। वह खुद झाड़ू उठाकर फ्लोर की सफाई करने लग जाते थे। मैं उस गुरु का शिष्य हूं, जिसने करके सिखाया है। बेहतर है कि मैं अपना काम करूं, उससे जो सीखना चाहे, वह सीख सकता है।

naidunia_image

बिहारी आदमी हूं… बातें तो बहुत कर लूंगा

  • मनोज बाजपेयी ने कहा, बातें तो मैं बहुत कर लूंगा। बिहारी आदमी हूं। नुक्कड़ पर चाय पीते हुए, पान खाते हुए, हम बहुत सी बातें कर लेते हैं, लेकिन खुद कुछ करके सिखाने का मजा ही कुछ और है।
  • मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, मैं जब शूटिंग कर रहा हूं, तो मैं किसी को अनुशासन नहीं सिखा सकता हूं। मुझे देखकर वह सीख सकते हैं। जो आप करते हैं, सीखने वाले उसी को देखकर सीखते हैं।
  • जब तक मैं निर्देशक के पीछे न पड़ूं कि चलो स्क्रिप्ट पर बात करते हैं या अपने सहकलाकारों के साथ वर्कशाप में 10 बार रिहर्सल न करूं, तो कैसे मैं किसी और से उम्मीद करूं कि वह भी ऐसा करेगा।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -