Daisy Shah: बैकग्राउंड डांसर से बनी सलमान खान की लीड एक्ट्रेस, फिर भी नहीं चमकी किस्मत तो अब आई OTT पर

Must Read

Daisy Shah: सलमान खान के साथ जय हो और बोल्ड थ्रिलर हेट स्टोरी 3 जैसी हिट फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद डेजी शाह ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस वेब सीरीज रेड रूम में नजर आएंगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 10:48:36 AM (IST)

Updated Date: Sat, 05 Oct 2024 01:15:04 PM (IST)

डेजी शाह ओटीटी डेब्यू को तैयार।

HighLights

  1. डेजी शाह ने फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
  2. डेजी ने कई डांस रियलिटी शो में भाग भी लिया है।
  3. एक्ट्रेस से इंस्टाग्राम पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Daisy Shah: एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ‘हंगामा’ ने अपने सस्पेंस-थ्रिलर ‘रेड रूम’ को लॉन्च किया। इस शो के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह अपना OTT डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में अमित गौर, अनुज सचदेव, रीना अग्रवाल और रीवा चौधरी पर नजर आएंगे।

डेजी शाह ने निभाया टिया का किरदार

इस वेब सीरीज में दर्शकों का रहस्य और मनोवैज्ञानिक उलझन से सामना होगा। हर नए मोड़ और घटना के साथ एपिसोड की दिलचस्पी बढ़ती जाएगी। रेड रूम की कहानी टिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इस किरदार को डेजी शाह ने निभाया है।

हर एपिसोड में नए राज से खुलेगा पर्दा

सीरीज में एक्ट्रेस की नजर एक नाइटक्लब पर पड़ती है, जो आने वाले गेस्ट को हर तरह से खुश करने की कोशिश करता है। यहां रंगरलियों से गुलजार होने वाली रात विश्वासघात में बदल जाती है। टिया खुद को खतरनाक स्थिति में पाती है, जहां हर कोई झूठ बोल रहा है। सीरीज के हर एपिसोड के साथ नए राज का पर्दाफाश होगा।

ओटीटी डेब्यू पर डेजी ने कहा

हंगामा डिजिटल मीडिया के एग्जीक्यूटिल प्रोड्यूसर संजीव लांबा ने कहा कि रेड रूम सीरीज में सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर है, जो फैंस की कुछ नया देखने की इच्छा पूरी करती है। हमें उम्मीद है कि सीरीज दर्शकों को पसंद आएगी। डेजी शाह ने कहा कि ओटीटी की पारी की शुरुआत करना यादगार अनुभव रहा। इसकी स्टोरी में उतार-चढ़ाव हैं। इस किरदार में मुझे बहुत कुछ नया करने का मौका मिला है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -