प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं. वह इस बार न तो अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन और न ही उसके सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. वह वहां के एक ऐतिहासिक शहर में उतरे हैं. इस शहर का नाम फिलाडेल्फिया है. यह शहर वाशिंग्टन से करीब 225 किमी और न्यूयॉर्क से करीब 150 किमी की दूरी पर स्थिति है.
अमेरिका के इतिहास में फिलाडेल्फिया का खास महत्व है. यहीं पर आधुनिक अमेरिका की नींव पड़ी थी. यह अमेरिका का एक सबसे पुरान शहर है. इसकी स्थापना 1682 में बताई जाती है. इसी शहर में अमेरिका की आजादी के दस्तावेज और संविधान पर दस्तखत किए गए थे. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से अमेरिका के लिए यह शहर काफी महत्व रखता है. इसी शहर के नजदीक विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड सम्मेलन की मेजबानी की है. इसीलिए पीएम मोदी सीधे फिलाडेल्फिया पहुंचे हैं.
विलमिंगटन में क्वाड सम्मेलन
पीएम मोदी विलमिंगटन, डेलवेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने और यूक्रेन और गाजा में संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के तरीकों का पता लगाने के लिए कई नई पहल शुरू होने की उम्मीद है.
Landed in Philadelphia. Today’s programme will be focused on the Quad Summit and the bilateral meeting with @POTUS @JoeBiden. I am sure the discussions throughout the day will contribute to making our planet better and addressing key global challenges. pic.twitter.com/BeWTU46UPe
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2024
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News