वाशिंटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं. आज उन्होंने टेक कंपनियों के CEO के साथ राउंड टेबल बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का मंत्र रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म है. उन्होंने आगे कहा कि आपके अनुभव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 21वी सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है. ऐसे समय में सिर्फ टेक्नोलॉजी या टेक्नोलॉजी+डेमोक्रेसी मानव कल्याण की गारंटी देता है. टेक्नोलॉजी – डेमोक्रेसी संकट पैदा कर देता है. भारत के पास युवा भी, टेक्नोलॉजी भी है, मार्किट भी है. पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे भारत चीन को पछाड़ने जा रहा है. हालांकि उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया है.
पीएम मोदी ने कहा, टेक्नोलॉजी विकसित भारत का एक अहम स्तम्भ है. भारत की स्किल, भारत की कपाबिलिटी, भारत का परफॉरमेंस में यूनिक तरीके देखते होंगे. विश्व का सबसे बड़ा युवा टैलेंट आज भारत के पास है. इन्वेस्टर के लिए या कोई भी साहस करने वाले व्यक्ति के लिए पॉलिसी स्टेबिलिटी जरुरी है.
#WATCH | New York, USA: Prime Minister Narendra Modi held a Roundtable meeting with prominent CEOs of Tech Companies.
PM Narendra Modi says, “The 21st century is technology driven. There is hardly any sector which is not driven by technology…There is a need for balance between… pic.twitter.com/iT5e9RRTyj
— ANI (@ANI) September 23, 2024
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News