नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब भारत की तरह सियासत होने लगी है. डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए उनके सपोर्टर अब कांग्रेस पार्टी के रास्ते पर चलने लगे हैं. जैसे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कहती थी कि अगर एनडीए जीता तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा, 2024 का इलेक्शन आखिरी चुनाव होगा… ठीक वही पैंतरा अब डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक एलन मस्क अपना रहे हैं. अमेरिकी चुनाव की सरगर्मी के बीच एलन मस्क ने दावा किया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नहीं जीतते हैं तो यह अमेरिका में आखिरी चुनाव होगा. इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा और ट्रंप ही इसे बचा सकते हैं.
दुनिया के मशहूर अरबपती अरबपति एलन मस्क ने रविवार को कहा कि अगर आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में नहीं आते हैं, तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा. पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ट्रंप को चुनना ही अमेरिका में लोकतंत्र को बचाने का एकमात्र तरीका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर को जवाब देते हुए एलन मस्क ने ये बातें कहीं.
एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने जो बाइडन सरकार पर कुछ स्विंग स्टेट्स में चुनाव जीतने के लिए अवैध प्रवासियों को देश का नागरिक बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘अगर 20 में से 1 भी अवैध प्रवासी प्रति वर्ष नागरिक बन जाता है (कुछ ऐसा जो डेमोक्रेट जितनी जल्दी हो सके, उतनी तेजी से कर रहे हैं) तो 4 वर्षों में लगभग 20 लाख नए वैध मतदाता होंगे. स्विंग राज्यों में वोटिंग का अंतर अक्सर 20 हजार वोटों से कम होता है. इसका मतलब है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी सफल हो जाती है, तो कोई और स्विंग स्टेट नहीं रहेगा.’ यहां स्विंग स्टेट का मतलब ऐसे राज्य से है, जहां दो बड़ी पार्टियों का जनाधार मतदाताओं के बीच सेम लेवल पर होता है.
एलन मस्क ने बाइडन पर लगाया आरोप
एलन मस्क ने आगे कहा कि बाइडेन प्रशासन शरण चाहने वालों को स्विंग स्टेट्स में भेज रहा है, जो आखिरकार लोकतंत्र को ध्वस्त कर देगा और अमेरिका को एक दलीय राज्य बना देगा. मस्क ने कहा, ‘बाइडन/हैरिस प्रशासन शरण चाहने वालों को सीधे पेन्सिलवेनिया, ओहायो, विस्कॉन्सिन और एरिजोना जैसे स्विंग स्टेट में भेज रहा है. यह हर चुनाव जीतने का एक निश्चित तरीका है. अमेरिका तब एक दलीय राज्य बन जाएगा और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा है. एकमात्र चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी ही होगी. 1986 के आम माफी के बाद कैलिफोर्निया में कई साल पहले ऐसा ही हुआ था.’
ट्रंप के समर्थक हैं एलन मस्क
उन्होंने कहा, ‘कैलिफोर्निया को अत्यधिक समाजवाद और सरकार की दम घोंटू नीतियों से वापस रखने वाली एकमात्र चीज यह है कि लोग कैलिफोर्निया छोड़ सकते हैं और फिर भी अमेरिका में रह सकते हैं. एक बार जब पूरा देश एक पार्टी के नियंत्रण में आ जाएगा, तो बचने का कोई रास्ता नहीं होगा. अमेरिका में हर जगह सैन फ्रांसिस्को शहर जैसा ही हाल होगा.’ बता दें कि एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में हैं और बीते दिनों इंटरव्यू भी लिया था. समय-समय पर एलन मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया है और उनके पक्ष में हवा बनाने की कोशिश की है.
मस्क ने कैसे चला कांग्रेस वाला दांव?
एलन मस्क ने जो दावा किया है, वह कांग्रेस के पैंतरे से मेल खाता है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस भी लोगों के बीच जाकर कुछ ऐसी ही अपील किया करती थी. कांग्रेस के नेता कहते थे कि अगर भाजपा जीत जाएगी तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. देश से चुनाव का नामोनिशान मिट जाएगा. अब अमेरिका में भी एलन मस्क ने भी वही राग अलापा है. डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस से है. कई पोल सर्वे में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं. अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है.
Tags: Donald Trump, Elon Musk, US President, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 07:28 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News