Birth Rate Crisis in China : शी जिनपिंग के देश चीन में अजीब संकट छा गया है. जिसके लिए अब महिलाओं को फोन पर ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा जा रहा है. जी हां.. चीन में जन्मदर संकट गहरा रहा है. देश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि महिला सरकारी अधिकारियों को फोन कर उन्हें बच्चा पैदा करने का काम सौंपा गया है. यहां तक की चीनी सरकार अब देश में जन्मदर को बढ़ाने के लिए नई नीतियां बनाने का भी ऐलान किया है.
दशकों पहले चीन जन्म नियंत्रण नीतियों को किया था लागू
एक वक्त चीन में ऐसा समय था जब शी जिनपिंग की सरकार ने पूरे देश मे सख्त जन्म नियंत्रण नीतियों का लागू किया था. चीन में मात्र एक बच्चे को पैदा करने की अनुमति थी. चीन के सरकारी अधिकारियों के अनुसार, कई महिलाओं ने चीन के एक बच्चे की नीति के बारे में कई शिकायतें व्यक्त की हैं.
संकट से निकलने के लिए अभियान चला रहा चीन
जन्मदर संकट से जूझ रहा चीन इससे निपटने के लिए तेजी से अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत चीन के अधिकारी ऐसे महिलाओं की पहचान कर रहे हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. इसके बाद उन्हें फोन करके ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा जा रहा है. उदाहरण के तौर पर, एक महिला अधिकारी को फोन किया गया. इसके बाद उनसे उनका नाम और कार्यालय में उनके पद के साथ उनके गर्भवती होने और उनके मासिक धर्म के बारे में पूछा गया.
जन्मदर बढ़ाने के लिए नई नीति तैयार करेगा चीन
चीन में घटते जन्मदर संकट से उभरने के लिए चीन की जिनपिंग सरकार नई नीति तैयार करने वाली है. इसके लिए महिलाओं से जानना चाहती है कि महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए अनिच्छुक क्यों है. 17 अक्टूबर को चीन के जनसंख्या और विकास अनुसंधान केंद्र ने घोषणा की कि वह “विवाह और प्रजनन क्षमता और प्रमुख प्रभावशाली कारकों पर विचारों पर नए डेटा प्राप्त करने” के लिए एक राष्ट्रव्यापी सर्वे आयोजित करेगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News