एयर डिफेंस सिस्टम हुआ तबाह, इजरायली एयरस्ट्राइक में ईरान के 4 सैनिकों की मौत | जानें 10 बड़े अप

Must Read

Israel Attack Iran: ईरान और इजरायल के बीच संबंधों में हमेशा तनाव बना रहा है. इजरायल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को ईरान पर हमला किया. माना जा रहा है कि इसी महीने की शुरुआत में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के जवाब में इजरायल ने ये हमला किया. वहीं, इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए ईरान को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है.

ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल की ओर से किए हमले में 4 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका अपने क्षेत्र में मौजूद सेना और सुविधाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए. अगर ईरान ने हमला करने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हालांकि, ईरान ने इस पर कहा है कि वो इजरायल के इस हमले का जवाब देगा. 

इजरायल-ईरान तनाव पर 10 बड़ी बातें

1. ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि इजरायल ने यह हमला 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में किया है और इजरायल के इस हमले का जवाब ईरान जरूर देगा. 

2. सऊदी अरब ने इजरायल की ओर से ईरान पर किए हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने इसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. सऊदी अरब दोनों पक्षों को संयम बरतने को कहा. 

3. ईरान पर किए गए हमले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी शनिवार को इजरायल के सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है. इस दौरान उन्होंने कहा ये कार्रवाई क्षेत्र को अस्थिर करती हैं और शांति को ख़तरा पैदा करती हैं. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और वैश्विक समुदाय से शांति बहाल करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं.”

4. ईरान और इजरायल के जंग के बीच दिल्ली में सीपीआई नेता डी राजा ने इजरायल को सलाह दी है कि “इजरायल ने फिलस्तीन के साथ नरसंहार और युद्ध जारी रखा है. इजरायल को इन सब चीजों को बंद करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र की बात सुननी चाहिए”. 

5. ईरान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को हुए हमले में देश के राष्ट्रीय पुलिस बल के 10 सदस्यों की मौत हो गई. 

6. ईरान के मुताबिक इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हुई हो गई है. ईरानी मीडिया ने इजरायली एयर अटैक से होने वाले नुकसान को ‘मामूली’ बताया और इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) पर हमले को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने का आरोप लगाया.

7. मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने क्षेत्रीय स्थिति को देखते हुए इराक की राजधानी बगदाद और उत्तरी इराकी शहर एरबिल के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. 

8. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ईरान को चेतावनी  देते हुए कहा है कि ईरान को अब इजरायल के इस हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.

9. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायली हमलों में ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम और बैलेस्टिक मिसाइल की सॉलिड फ्यूल फैसिलटी तबाह हो गई है. इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में छह इमारतों पर बमबारी की. इसमें करीब 45 लोग मारे गए. इसी बीच काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने संयुक्त राज्य अमेरिका से फिलिस्तीनी क्षेत्र में इस युद्ध को रोकने का अनुरोध किया है.

10. इजरायली सेना ने पूर्व से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसे उसने अपने क्षेत्र में घुसने से रोकने का दावा किया है. लेबनान से पहले भी ड्रोन घुसने की कोशिश कर चुके हैं. इस घटना के बाद, ईरान समर्थित आतंकी समूह ने इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स और इलियट में ड्रोन हमलों का दावा किया है

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -