इस वक्त बस हर ओर उत्तर प्रदेश परीक्षा बोर्ड के टॉपर्स सुर्खियों में हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश ने 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा दसवीं के टॉपर की बात करें तो प्रियांशी सोनी ने राज्य में अपना नाम रौशन किया है. प्रिंयाशी सोना ने 600 में से 590 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. दसवीं के रिजल्ट में दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे ने बाजी मारी है. कानपुर देहात के आर्यभट्ट विद्यामंदिर के छात्र कुशाग्र पांडेय ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अब कुशाग्र का सपना है कि वो डॉक्टर बनें.. हालांकि कैसे कुशाग्र इस मुकाम तक पहुंचे उनसे…
career, career news, hindi career news, job, jobs, job and career, oxbig, oxbig news, oxbig news today, hindi oxbig news,job in india, jobs in america, jobs in israel, jobs in uk
English News