नई दिल्ली. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद जोमैटो के शेयरों में आज काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सुबह एक बार जोमैटो शेयर पांच फीसदी तक टूट गया,लेकिन बाद में यह संभला और दोपहर 12:05 बजे एनएसई पर 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 260.25 रुपये (Zomato Share Price) पर ट्रेड करने लगा. कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार 388 फीसदी बढ़ गया है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज का भरोसा भी जोमैटो शेयर पर बढ़ा है. चार ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को जोमैटो शेयर में निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जोमैटो शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 353 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया है. सीएलएसए का कहना है कि जोमैटो के अंदर हाई कॉम्पटीशन वाले फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में अपना दबदबा बढ़ाने का अच्छा-खासा दम है. इसी तरह ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने भी जोमैटो शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 330 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही में फूड डिलीवरी बिजनेस के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक ही रहे जबकि क्विक कॉमर्स सेगमेंट के आंकड़े उम्मीद से काफी बेहतर रहे हैं.
नोमूरा ने भी दी खरीदने की सलाह
नोमुरा ने भी जोमैटो शेयर को 320 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है, जबकि फूड डिलीवरी बिजनेस स्थायी तरीके से वृद्धि कर रहा है. एक और ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 325 रुपये टार्गेट प्राइस दिया है.
कैसी रही सितंबर तिमाही ?
सितंबर तिमाही में जोमैटो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपये पर हो गया. लगातार पांचवी तिमाही में जोमैटो को मुनाफा हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू 68.50 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:32 IST
#Zomato #Share #तमह #नतज #स #बरकरज #क #जश #हई #पस #लगन #क #द #सलह
English News