Happy Sawan Shivratri 2025 Wishes: सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

Must Read

Happy Sawan Shivratri 2025 Wishes: सावन माह की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 को है. कहते हैं इस दिन रात्रि काल में महादेव स्वंय शिवलिंग में वास करते हैं. जो भक्त रात्रि जागरण कर शिव साधना करता है उसके सारे दुख,कष्ट दूर हो जाते हैं. भोलेनाथ उसकी सारी परेशानी हर लेते हैं. 

श्रावण मास में पड़ने वाली शिवरात्रि को भी अत्यंत शुभ माना जाता है.ऐसा माना जाता है कि यह पूरी रात्रि जागरण और पूजा, भक्त की सारी बाधाओं को दूर करती है और विशेष पुण्य की प्राप्ति कराती है.

गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

सावन शिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।
शुभ सावन शिवरात्रि 

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

आई है सावन शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

यह दुनिया है भोले तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ॐ नमः शिवाय गाओ चारो ओर।
शुभ सावन शिवरात्रि

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

अखंड है प्रचंड है
असुरो का अंत है
कैलाश ओर विराजते
जिनका नाम शिव शंकर है. 
शुभ सावन शिवरात्रि

Sawan 2025 Special Day: 21, 22, 23 जुलाई सावन में सबसे खास दिन, पूरे श्रावण शिव पूजा करने के बराबर मिलेगा फल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -