दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, सोने और चांदी से भी ज्यादा कीमती, लाल चंदन नहीं, ये लकड़ी यहां पाई जाती है

Must Read

Last Updated:July 21, 2025, 11:40 ISTदुनिया की सबसे महंगी लकड़ी सोने और चांदी से भी ज्यादा कीमती है. सिर्फ 10 ग्राम की कीमत लाखों में हो सकती है. यानी ये सोने और चांदी से भी ज्‍यादा महंगी है. आइये आपको बताते हैं क‍ि इस लकड़ी का क्‍या नाम है और ये कहां पाई जाती है. World’s Most Expensive Wood: हम सभी ने सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतें देखी हैं; यहां तक कि कच्चे तेल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. सोना और चांदी हमेशा महंगे होते हैं, चाहे आप उन्हें सिक्के के रूप में खरीदें या आभूषण के रूप में. हीरे भी हमेशा मांग में रहते हैं और उनकी कीमतें लाखों या करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती हैं. आप इन तथ्यों को जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक लकड़ी ऐसी भी है जो सोने और चांदी से भी महंगी हो सकती है? हम चंदन या दुर्लभ लाल चंदन की बात नहीं कर रहे हैं – हालांकि वे भी महंगे होते हैं, लेकिन इस लकड़ी की तरह नहीं। हम बात कर रहे हैं अगरवुड की, जिसे ऊद भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस महंगी लकड़ी के बारे में. अगरवुड क्या है? : अगरवुड, जिसे ऊद भी कहा जाता है, दुनिया की सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है. यह एक रेजिनयुक्त हार्टवुड है जो एक्विलारिया जीनस के पेड़ों में पाया जाता है. एक्विलारिया पेड़ तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है और यह हिमालय की तलहटी से लेकर पापुआ न्यू गिनी के वर्षावनों और दक्षिण पूर्व एशिया के अधिकांश हिस्सों में पाया जाता है. यह एक सुगंधित लकड़ी का पेड़ है और इसकी अनोखी खुशबू इसे इत्र, धूप और दवाओं में लोकप्रिय बनाती है. पेड़ में रेजिन एक फंगल इंफेक्‍शन के कारण बनता है. यह संक्रमण आमतौर पर सालों में तैयार होता है. इस दुर्लभ प्रक्रिया के कारण इसकी खुशबू और कीमत बढ़ जाती है. अगरवुड की कीमत कितनी है? : अगरवुड की कीमत सोने, चांदी या किसी अन्य कीमती धातु से भी ज्यादा हो सकती है. इसकी कीमत प्रति किलो तकरीबन ₹1 लाख तक हो सकती है. इस पेड़ की दुर्लभता और विशेष रेजिन इसे और भी मूल्यवान बनाते हैं. अगरवुड दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाता है, जैसे भारत, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया. इसके पेड़ बहुत दुर्लभ होते हैं. अगरवुड या ऊद परफ्यूम : अगरवुड से बना ऊद परफ्यूम दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम में से एक है. इसकी गहरी और रहस्यमयी खुशबू इसे दुनिया भर में लोकप्रिय बनाती है. धार्मिक और औषधीय उपयोग : अगरवुड का धार्मिक प्रथाओं में, जैसे पूजा और ध्यान में, महत्वपूर्ण स्थान है. यह शांति देता है. आयुर्वेद में भी इसका उपयोग होता है, जहां इसे तनाव, नींद की समस्याओं और पाचन समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी कीमत और बढ़ जाती है. अवैध कटाई : अगरवुड की बढ़ती मांग के कारण अवैध कटाई हो रही है. अत्यधिक कटाई के कारण एक्विलारिया पेड़ विलुप्ति के कगार पर हैं. इससे अगरवुड और महंगा हो गया है.homebusinessदुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, सोने और चांदी से भी ज्यादा कीमती, लाल चंदन नहीं

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -