Star Wife Education: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक चर्चा में रहते हैं. उनकी पत्नियां भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. एक्टर्स की पत्नियों के बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी खबरें रहती हैं. आइए जानते हैं कौन कितनी पढ़ी-लिखी है.
गौरी खान
गौरी खान और शाहरुख खान की शादी 1991 में हुई थी. गौरी खान फिल्मों में भले ही एक्टिंग नहीं करती हैं लेकिन वो एक पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी, करण जौहर,रॉबर्टो कवल्ली जैसे स्टार्स के स्पेस डिजाइन किए हैं. गौरी खान सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन हैं.
उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से की. इसके बाद में मॉडर्न स्कूल वसंत विहार से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद गौरी ने लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से हिस्ट्री में BA ऑनर्स की. ग्रेजुएशन के बाद गौरी ने 6 महीने का फैशन डिजाइनिंग कोर्स किया.
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने पंचगनी के न्यू एरा हाई स्कूल से स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड एजुकेशन से जूनियर कॉलेज किया है.
ट्विंकल खन्ना ने 2023 में ही लंदन की गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज शेयर की थी. ट्विंकल खन्ना ऑथर, कॉलमनिस्ट, इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर और पूर्व एक्ट्रेस हैं. उनकी शादी अक्षय कुमार के साथ हुई है.
किरण राव
किरण राव की शादी सुपरस्टार आमिर खान के साथ हुई थी. हालांकि, अब दोनों ने तलाक ले लिया है. शादी के 15 साल बाद वो अलग हो गए. किरण राव की एजुकेशन की बात करें तो किरण ने कोलकाता के लोरेटो हाउस से स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने सोफिया कॉलेज से इकोनॉमी ऑनर्स से बैचलर की है. उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास्टर्स की है. उन्होंने एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. अब वो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर के तौर पर काम करती हैं.
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत की शादी शाहिद कपूर के साथ हुई है. उन्होंने 2015 में शादी की थी. ये अरेंज मैरिज थी. कपल दो बच्चों के पेरेंट हैं. मीरा राजपूर एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. हालांकि, ग्लैमर वर्ल्ड में छाई रहती हैं. वो दिल्ली से बिलॉन्ग करती हैं. मीरा ने दिल्ली के इंडस वैली स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. मीरा पढ़ाई में बहुत अच्छी थी.
सुनिता आहूजा
गोविंदा की पत्नी सुनिता आहूजा अक्सर चर्चा में रहती हैं. वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनिता पंजाबी फैमिली से आती हैं. सुनिता ने स्कूलिंग क्रिश्चियन स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News