संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त 22 जुलाई को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मान्यता और संजय दत्त की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. उन्होंने 7 फरवरी 2008 में शादी की थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं और कपल गोल्स देते हैं. आइए नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी पर…
जब मान्यता और संजय की हुई मुलाकात
बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, संजय दत्त और मान्यता की जब मुलाकात हुई थी उस वक्त खबरें थीं कि संजय जूनियर आर्टिस्ट नादिया दुर्रानी के साथ इंवॉल्व थे. उस वक्त मान्यता को दिलनवाज शेख के नाम से जाना जाता था. संजय दत्त को मान्यता काफी पसंद आई थीं.
संजय को नादिया और मान्यता काफी अलग-अलग लगी थीं. एक तरफ नादिया को जहां लग्जरी लाइफ पसंद थी वहीं मान्यता उनके लिए खाना बनाने में इंटरेस्टेड थीं. मान्यता हमेशा से ही संजय के लिए प्रोटेक्टिव रही हैं. वो अक्सर संजय के लिए खाना लेकर सेट पर आती थीं. वो संजय के पर्सनल और प्रोफेशनल मामलों का ध्यान रखती थीं. मान्यता के सॉफ्ट नेचर ने संजय को उनकी तरफ अट्रैक्ट किया था.
2 साल की डेटिंग के बाद संजय और मान्यता ने की थी शादी
2 साल की डेटिंग के बाद संजय और मान्यता ने शादी कर ली थी. उन्होंने गोवा में शादी की थी. 2008 में उनकी शादी हुई. दोनों की शादी की खबरों न फैंस को सरप्राइज कर दिया था.
संजय संग डेटिंग डेज के बारे में बताते हुए मान्यता ने कहा था, ‘संजू मेरे साथ हर परिस्थिति में थे. मैं उन्हें 9 साल से जानती थी. हमने 2005 में सीरियसली डेट करना शुरू कर दिया था. उन्हें मेरा पास्ट पता था. तो जब दोस्तों ने उन्हें भड़काने की कोशिश की तो संजू पर इसका असर नहीं पड़ा. वो मेरे बारे में सबकुछ जानते थे. शादी से पहले जब मैं मुश्किल से गुजर रही थी तो मैं हमेशा मदद के लिए उन्हें ही कॉल करती थी. हम बहुत पॉजिटिव लोग हैं और जियो और जीने दो सोच वाले लोग हैं.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News