राजस्थान में जोरदार बारिश के बाद जयपुर सहित कई जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति आ गई है। बांध से जयपुर, टोंक और आस-पास के क्षेत्रों की करीब एक करोड़ की आबादी की प्यास बुझाई जाती है। इसके अलावा यह खेती के काम के लिए भी पानी सप्लाई करता है।
Trending Videos
सोमवार सुबह बांध का जल स्तर मापा गया। बांध में जल स्तर 315.17 को पार कर चुका है। जो उसकी पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल से 33 सेमी कम है। बांध क्षेत्र में अब तक 597 एमएम बारिश हो चुकी है। बांध में त्रिवेणी नदी से लगातार आवक जारी है। त्रिवेणी नदी 3:30 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। आज देर शाम तक बांध के गेट खोले जाने का हूटर बजने की संभावना है।
बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार वर्ष 2004 में ओवरफ्लो हुआ और गेट खोले गए। इसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016, 2019, 2022, 2024 में सातवीं बार ओवरफ्लो होने पर बांध के गेट खोलने पड़े। बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार वर्ष 2004 में ओवरफ्लो हुआ और गेट खोले गए।
ये भी पढ़ें- एक गर्भगृह में दो शिवलिंग, आखिर क्यों? अद्भुत है सोम नदी के तट पर बने इस मंदिर की कहानी
टोंक में बांध की पाल टूटी
भारी बारिश के चलते रविवार को टोंक के बरवास उप तहसील क्षेत्र की छान बास सूर्या पंचायत के इस्लामपुरा बांध की पाल टूट गई। इसके कारण निचले क्षेत्र में बने नया गांव के तालाब पर पानी का दबाव बढ़ गया है, जिसके टूटने की आशंका भी बढ़ गई है। वहीं निचले इलाकों में बसे गांवों में भी बाढ़ के जैसे हालात होने की आशंका है। ग्रामीणों से मिली सूचना पर शाम करीब 5 बजे SDRF और सिविल डिफेंस टीम पहुंची और जायजा लिया। इसके बाद जल संसाधन विभाग की टीम भी पहुंची। हालांकि फिलहाल मौके पर राहत कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर अपना बचाव किया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network