नई दिल्ली. पिछले कारोबारी सत्र में पिछले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 1% की गिरावट दर्ज के साथ बंद हुए. गिफ्ट निफ्टी और वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों से तो ऐसा ही लग रहा है कि आज भी सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में ही रहेंगे. निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि 1 अगस्त की व्यापार टैरिफ डेडलाइन नजदीक आ रही है. सुबह 7:45 बजे के करीब GIFT निफ्टी 0.15% की गिरावट के साथ 24,994 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार के ठंडी शुरुआत का संकेत देता है.
तकनीकी रूप से निफ्टी अपने 10-दिवसीय और 20-दिवसीय एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज (EMA) से नीचे बना हुआ है. दोनों औसत 25,200 के आसपास हैं, जो यह संकेत देते हैं कि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव कायम है. फिलहाल बाजार की शॉर्ट टर्म संरचना निचले ट्रेंड में बनी हुई है. 25,000 से 25,200 का दायरा अब मजबूत सप्लाई ज़ोन बन चुका है. हालांकि, जब तक इंडेक्स 24,800 से ऊपर बना रहता है, तब तक अल्पकालिक समर्थन की संभावना बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- कंपनी का असली धंधा चौपट, फिर भी सरपट दौड़ रहे शेयर, लगातार 13वें दिन लगा अपर सर्किट
निफ्टी बैंक पर भी दबाव कायम
SAMCO Securities के धुपेश धमेजा के अनुसार, “Nifty Bank अपने 10-दिवसीय और 20-दिवसीय EMA से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो दोनों 56,800 के आसपास हैं. इससे स्पष्ट होता है कि ऊपरी स्तरों पर लगातार सप्लाई बनी हुई है और शॉर्ट टर्म संरचना मंदी की है.” उन्होंने कहा कि अब 56,700 से 56,500 का क्षेत्र मजबूत रेजिस्टेंस ज़ोन बन गया है, जबकि नीचे की ओर 56,000 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है, जहां भारी मात्रा में पुट राइटिंग हुई है. 56,800 के ऊपर क्लोजिंग ही बाजार को वापसी का संकेत दे सकती है.
एफपीआई ने की खरीदी
18 जुलाई को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय इक्विटी बाजार में ₹374 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,103 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. यह आंकड़े NSE के प्रोविजनल डेटा से प्राप्त हुए हैं.
भारत VIX में बढ़त
भारत VIX में 1.33% की मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो अब 11.39 पर है, हालांकि यह अब भी मनोवैज्ञानिक रूप से अहम 13 के स्तर से नीचे है. इससे संकेत मिलता है कि भले ही इन्ट्राडे में बिकवाली हो रही हो, लेकिन फिलहाल कोई दहशत वाली बिकवाली नहीं दिख रही है.
पुट-कॉल रेशियो (PCR) 0.78 से घटकर 0.72 पर आ गया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि कॉल राइटिंग बढ़ रही है और ऑप्शन पोजिशनिंग में गिरावट का रुझान है. मैक्स पेन अब 56,500 के स्तर पर आ गया है, जो बताता है कि एक्सपायरी तक बाजार इसी स्तर के आसपास बना रह सकता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News