अमिताभ बच्चन , जिन्हें दुनिया उनके शांत वाले स्वभाव के लिए जानती है. हाल ही में वो ऐसे पल में नजर आए जो बहुत ही कम देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पैपराजी से नाराज होते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने मुंबई वाले बंगले के बाहर निकलते नजर आ रहे होते हैं. उन्होंने हमेशा की तरह ही व्हाइट कुर्ता और पजामा और साथ में हल्की ऑफ व्हाइट शॉल पहनी हुई थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि कोई चुपचाप उनका वीडियो बना रहा है, तो वह गुस्से में आ गए. गुस्से में बिग बी ने कहा, ए वीडियो मत निकालो..बंद करो!
बिग बी का गुस्सा देख फैंस हैरान
अमिताभ बच्चन को आमतौर पर पैपराजी के साथ बेहद ही शांत स्वभाव के साथ देखा जाता है. वे अक्सर ही हाथ जोड़कर या स्माइल के साथ कैमरे की ओर देखते हुए नजर आते हैं. खासकर तब जब वो रविवार को अपने फैंस से मिलने के लिए आते हैं, तब उनका अंदाज बेहद ही प्यार भरा होता है. इसलिए फैंस को उनका ये नाराजगी वाला वीडियो हैरान कर दे रहा है, क्योंकि ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी.
हालांकि उनके इस गुस्से या नाराजगी की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि ये किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन है, तो वहीं कुछ लोग इसे उनके बिजी शेड्यूल का असर बता रहे हैं. उनकी इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि चाहे कोई कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न हो, हर इंसान के पेशेंस की भी एक लिमिट होती है.
वर्कफ्रंट पर छाए हुए हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए थे. यह फिल्म महाभारत के दौर की कहानी से शुरु होती है. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आए थे. बाकी इनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो ये जल्द ही ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और सेक्शन 84 जैसी मेगा बजट में बनी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News