Last Updated:July 20, 2025, 21:32 ISTIRCTC Tour Package: मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और तिरुअनंतपुरम घूमाने के लिए आईआरसीटीसी एक किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर…और पढ़ेंदक्षिण भारत का किफायती टूर पैकेज (फोटो- Canva)हाइलाइट्सबजट में दक्षिण भारत घूमने का मौका.5 रात और 6 दिनों का है पैकेज टूर पैकेज 50,350 रुपये से शुरूIRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं, तो इंडियन रेलवे का टूरिज्म डिपार्टमेंट (IRCTC) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. ‘South India Divine Tour’ नाम का यह टूर पैकेज आपको दक्षिण भारत के पवित्र स्थलों की 6 दिन की यात्रा पर ले जाएगा. इस एयर टूर पैकेज में आपको मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और तिरुअनंतपुरम घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. सफर की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी. इस पैकेज की कीमत 50,350 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इसमें फ्लाइट, होटल स्टे, खाने-पीने की सुविधा, लोकल ट्रांसपोर्ट, गाइड सर्विस आदि की सुविधाएं मिलेंगी.
Explore the cultural and spiritual richness of South India with IRCTC’s exclusive flight package – the South India Divine Tour (NDA07).
This 6-day tour departs from Delhi and takes you through some of the region’s most revered pilgrimage destinations including Madurai,… pic.twitter.com/ehBOz9J5BR
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News