अहान पांडे और रवि किशन आजकल अपनी-अपनी फिल्मों के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं. ‘सैयारा’ के जरिए अहान पांडे ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी है. रवि किशन की बात करें तो वो पिछले 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. अब वो ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी नजर आएंगे. आइए जानते हैं दोनों को उनकी हाल-फिलहाल की चर्चित फिल्मों के लिए कितनी फीस मिली है.
रवि किशन और अहान पांडे की फीस में अंतर
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में वो फीस नहीं लेंगे बल्कि शेयर्स लेंगे क्योंकि वो सन ऑफ सरदार 2 के प्रोड्यूसर भी हैं.
अब बात करें अहान पांडे की उन्होंने ‘सैयारा’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है और सबके होश उड़ा दिए हैं. हर तरफ उनके नाम की ही चर्चा है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अहान ने अपनी पहली फिल्म के लिए कितने रुपए चार्ज किए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो वाईआरएफ द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्मों में नए स्टार्स की स्टैंडर्ड फीस आमतौर पर लगभग 3 से 5 करोड़ रुपये होती है.
वहीं रवि किशन की बात करें तो हिंदी फिल्मों में आने के पहले उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपने नाम बनाया था. पिछले 25 साल से फिल्मी इंडस्ट्री में काम कर उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है. हालांकि फीस के मामले में वो अहान पांडे से पीछे हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सन ऑफ सरदार के लिए 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं.
‘सैयारा’ ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का क्रेज भी सातवें आसमान पर
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इसके पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्टाइजिंग और प्रिंट को मिलाकर यशराज बैनर की इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्च आया है. महज 3 दिनों में ही फिल्म ने अपना पूरी बजट निकाल लिया है.
वहीं सन ऑफ सरदार 2 का भी जबरदस्त बज बना हुआ है. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी डेट बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी गई.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News