IPO Market 2025: शेयर बाजार में उठा-पटक के बीच आईपीओ से कंपनियां मालामाल, जानिए किन कंपनियों ने लूटा मैदान

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 19:06 ISTIPO Market 2025: इस साल जनवरी से जून के बीच सिर्फ 24 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 45,351 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा है.IPO Market 2025: साल 2025 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय तनाव के बावजूद कंपनियों ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए 45,351 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम जुटाई. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 45 फीसदी ज्यादा है.

हालांकि इस बार IPO लाने वाली कंपनियों की संख्या कम रही. 2024 की पहली छमाही में जहां 36 कंपनियां बाजार में आई थीं, वहीं 2025 में केवल 24 कंपनियों ने आईपीओ पेश किया. इससे साफ है कि इस बार औसतन हर आईपीओ का साइज बड़ा रहा.

दूसरी छमाही में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों की अच्छी भागीदारी, घरेलू निवेश का बढ़ता फ्लोज और मजबूत ग्रोथ उम्मीदों के चलते साल की दूसरी छमाही में भी आईपीओ बाजार अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

इन कंपनियों ने आईपीओ से की जोरदार कमाई2025 की पहली छमाही में आए अहम आईपीओ में एचडीबी फाइनेंशियल (12,500 करोड़ रुपये), हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (8,750 करोड़ रुपये), श्लॉस बेंगलुरु (₹3,500 करोड़ रुपये) और एछर एनर्जी (2,981 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर आईपीओ में नए शेयर जारी किए गए और प्रमोटरों ने अपने शेयर बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) का रास्ता अपनाया. कंपनियों ने इस फंड का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने, कर्ज चुकाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में किया.

67 फीसदी आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन ही मुनाफा दिया
जून तक मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास 118 कंपनियों ने IPO लाने के लिए आवेदन किया है. यह पिछले साल की तुलना में कई गुना ज्यादा है. इस साल के पहले 6 महीनों में आए IPOs में से 67 फीसदी ने लिस्टिंग के दिन ही मुनाफा दिया और निवेशकों को औसतन 25 फीसदी का रिटर्न मिला.

आईपीओ बाजार फिलहाल ठंडा नहींजुलाई में 4 आईपीओ आ चुके हैं और कम से कम 5 और पाइपलाइन में हैं, जिससे साफ है कि आईपीओ बाजार फिलहाल ठंडा नहीं पड़ने वाला।vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessपहली छमाही में IPO से कंपनियां मालामाल, जानिए किन कंपनियों ने लूटा मैदान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -