Last Updated:July 20, 2025, 18:23 ISTPNG Price: पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने सिटी गैस कंपनियों को आदेश दिया है कि वे घरों में पाइप से सप्लाई होने वाली नैचुरल गैस (PNG) की कीमत एकसमान रखें, चाहे कोई कितनी भी गैस इस्तेमाल करे.अब हर घर में एकसमान PNG कीमतहाइलाइट्सपाइप वाली रसोई गैस पर बड़ा फैसला ज्यादा खपत पर भी नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्जPNGRB ने सिटी गैस कंपनियों को दिया आदेशPNG Price: अगर आपके घर में खाना पकाने के लिए पाइप से आने वाली गैस (PNG) का इस्तेमाल होता है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अब पाइप से आने वाली रसोई गैस (PNG) के लिए हर घर में एक जैसा रेट लगेगा. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने सिटी गैस कंपनियों को आदेश दिया है कि वे घरेलू उपभोक्ताओं से गैस की खपत चाहे जितनी भी हो, एक समान रेट ही वसूलें.
कुछ कंपनियां अब तक तय सीमा से ज्यादा गैस इस्तेमाल करने पर ज्यादा कीमत वसूल रही थीं. लेकिन सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सस्ती गैस (APM Gas) देती है, इसलिए नियामक चाहता है कि इसका पूरा फायदा आम लोगों तक पहुंचे.
अब ज्यादा खपत पर नहीं बढ़ेगी कीमत
PNGRB ने कहा है कि कुछ कंपनियां स्लैब के हिसाब से रेट बढ़ा रही थीं, जो गलत है. इससे ना सिर्फ ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है, बल्कि सब्सिडी वाली गैस का दुरुपयोग भी होता है. हालांकि, PNGRB ने किसी भी कंपनी का नाम नहीं लिया है, लेकिन साफ कर दिया है कि अब इस तरह की प्रैक्टिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
खपत बढ़ने पर रेट बढ़ा रही थी कंपनियांसरकार घरेलू इस्तेमाल के लिए PNG को सस्ते रेट पर देती है, जबकि होटल या रेस्टोरेंट जैसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इसकी कीमत बाजार दर के अनुसार तय होती है. लेकिन रेगुलेटर के अनुसार, कुछ कंपनियां टेलिस्कोपिक प्राइसिंग मॉडल अपना रही थीं, जिसमें खपत बढ़ने पर प्रति यूनिट रेट भी बढ़ जाता है.
19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर बाजार भाव परजैसे PNG में रेट का अंतर देखा गया, वैसा ही LPG में भी होता है. घरेलू उपभोक्ता 14.2 किलो के सिलेंडर पर सब्सिडी पाते हैं, जबकि होटल और रेस्टोरेंट के लिए 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर बाजार भाव पर आता है. लेकिन कई बार घरेलू गैस का गलत इस्तेमाल कमर्शियल जगहों पर होता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसिटी गैस कंपनियों की मनमानी पर लगाम, अब एक रेट पर ही मिलेगी पाइप वाली रसोई गैस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News