‘मुझे लगता है कि देश के लिए यही सही’, कांग्रेस के साथ रिश्ते को लेकर बोले सांसद शशि थरूर

Must Read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को कांग्रेस पार्टी से उनके संबंध और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार का सहयोग करने को लेकर बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि किसी भी देश के लोकतंत्र में राजनीति प्रतिस्पर्धा से जुड़ी होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि दूसरे दलों के सहयोग को अपनी पार्टी की निष्ठा की कमी के तौर पर देखा जाता है.
दरअसल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान एक हाई स्कूल के छात्र के सवाल का जवाब दे रहे थे. छात्र ने थरूर से हाल के समय में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल किया. इसमें उनसे विशेष तौर पर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व के तौर पर अमेरिका की यात्रा पर जाने के बारे में पूछा गया था.
छात्र के सवाल का शशि थरूर ने दिया जवाब
कार्यक्रम में छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “राजनीति असल में प्रतिस्पर्धा के बारे में होती है. जब मेरे जैसे लोग यह कहते हैं कि हम अपनी पार्टियों का सम्मान करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के हित को देखते हुए हमें दूसरी पार्टियों के साथ भी सहयोग करना चाहिए, तो कभी-कभी पार्टियों को यह कदम निष्ठा में कमी के जैसा लगता है और यही एक बड़ी समस्या बन जाती है.”
उन्होंने कहा, “मैंने हमारे सशस्त्र सेनाओं और हमारी सरकार के समर्थन में जो रुख अपनाया था, उसे लेकर बहुत से लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं. लेकिन मैं अपने रुख पर पूरी तरह से अडिग रहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि देश के लिए यही सही है.”

In Kochi today, I was asking inevitable question by a high school student. While I have been steering clear of such political discussions in public, I felt a student deserved a response: pic.twitter.com/AIUpDBl0Kf
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 19, 2025

पार्टियां देश को बेहतर बनाने का माध्यम- थरूर
शशि थरूर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “मेरे नजरिए से राष्ट्र सबसे पहले आता है और कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने देश को बेहतर बनाने की ही इच्छा रखती है. पार्टियां तो देश को बेहतर बनाने का बस एक माध्यम हैं. फिर चाहे आप किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों, उस पार्टी का उद्देश्य भी अपने-अपने तरीके से एक बेहतर भारत का निर्माण करना होता है.”
पार्टियों में कितने भी मतभेद हो, देश के लिए सबको एक होना चाहिए- थरूर
कांग्रेस नेता ने कहा, “भले ही पार्टियों के बीच विचारों को लेकर कितने भी मतभेद हों, लेकिन सभी को एक बेहतर और सुरक्षित भारत बनाने के लिए एक होना ही चाहिए.” इस दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कही हुई बात को भी दोहराया. उन्होंने कहा, “अगर भारत नहीं बचेगा, तो कौन बचेगा?”
यह भी पढ़ेंः मानसून सत्र में 15 बिल संसद में लाएगी सरकार, ऑल पार्टी मीटिंग में बताया; विपक्ष बोला- सीजफायर का क्रेडिट ले रहे ट्रंप, PM मोदी दें जवाब

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -