Last Updated:July 20, 2025, 15:06 ISTMeta AI ने भारत में WhatsApp और Instagram के लिए Imagine Me फीचर पेश किया है. अब आप AI की मदद से अपनी फोटो को अलग-अलग स्टाइल और सेटिंग्स में बदल सकते हैं.
WhatsApp पर Imagine Me लिखिए और देखिए जादू.हाइलाइट्सअब WhatsApp और Instagram पर Meta AI से बना सकेंगे फोटो. ये फीचर सिर्फ आपके अकाउंट पर काम करता है. Imagine Me फीचर फिलहाल Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.मेटा AI ने भारत में अपना नया फीचर Imagine Me लॉन्च किया है, जो वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा. ये फीचर AI की मदद से आपकी फोटो को अलग-अलग सेटिंग्स और स्टाइल में बदलने की सुविधा देता है. बता दें कि ये अमेरिका में पहले से मौजूद है, और अब ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भारत में भी रोलआउट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ iPhone यूजर्स को ये फीचर आने वाले महीनों में मिलेगा.
Imagine Me फीचर के जरिए यूज़र्स मेटा AI को एक प्रॉम्प्ट भेज सकते हैं, जैसे ‘Imagine Me in a Ferrari’ या ‘Imagine Me in a space suit’. इसके बाद AI आपके चेहरे की पहचान करके उसी हिसाब से एक इमेज तैयार करता है. ये फीचर आपको वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर Meta AI चैटबॉट के जरिए मिलेगा.
मेटा ने बताया है कि ये फीचर पूरी तरह से प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. Imagine Me सिर्फ आपके अकाउंट पर काम करेगा, यानी आप किसी और की इमेज बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. साथ ही, एक अकाउंट पर सिर्फ एक चेहरा रजिस्टर किया जा सकता है.
कंपनी ने ये भी बताया है कि AI से बनाई गई इमेज ऐसी न लगे कि वह असली फोटो है. इसमें आर्टिफिशियल इफेक्ट्स रखे जाएंगे ताकि कोई भ्रम न हो.
Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechचुटकियों में आपकी AI फोटो बना देगा इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप, कैसे करना होगा यूज़
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News