Andy Byron: क्या है ‘Kiss Cam’, जिसने करोड़ों के CEO को दो कौड़ी का कर डाला, पहले भी करा चुका है कांड

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 14:57 IST

What Is Kiss Cam : जब से एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का छोटा सा वीडियो अपनी सहकर्मी के साथ चर्चा में आया है, तब से उनकी दुनिया तो हिल ही गई है, लोग जानना चाहते हैं कि ये किस कैम क्या है, जिसने ये पूरा हंगामा…और पढ़ें

आखिर होता क्या है ये किस कैम? (Credit- Reddit)

हाइलाइट्स

  • Kiss Cam आखिर होता क्या है?
  • कब और कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत
  • पहले भी विवादों में आ चुका है Kiss Cam
इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों तक सिर्फ एक ही नाम छाया हुआ है – एंडी बायरन. उनकी जिंदगी तब तक सामान्य चल रही थी, जब तक कि उन्हें बोस्टन के पास Coldplay के एक कॉन्सर्ट में अपनी एचआर चीफ क्रिस्टिन कैबट के साथ स्पॉट नहीं किया गया था. उनकी हंसती-खेलती जिंदगी में ये कांड किसी इंसान ने नहीं बल्कि Kiss Cam ने करा दिया. देखते ही देखते हालात ये हुए उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Astronomer के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना पड़ा.
जब से एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का छोटा सा वीडियो अपनी सहकर्मी के साथ चर्चा में आया है, तब से उनकी दुनिया तो हिल ही गई है, लोग जानना चाहते हैं कि ये किस कैम क्या है, जिसने ये पूरा हंगामा मचवाया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये बला?

क्या होता है किस कैम, जिसने कराया कांड?

दरअसल ‘किस कैम‘ (Kiss Cam) एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट ट्रैडिशन है, जो मुख्य रूप से अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में तब अपनाया जाता है, जब खेलों का आयोजन होता है. इस दौरान स्टेडियम में होने वाला ये एक प्रकार का कैमरा मोमेंट होता है, जहां दर्शकों के बीच बैठे किसी जोड़े को कैमरे पर दिखाया जाता है और उन्हें सबके सामने किस करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. ये नजारा वहां मौजूद बड़े स्क्रीन या जंबोट्रॉन पर लाइव दिखाया जाता है, जिससे स्टेडियम में बैठे हजारों लोग इस पल को देख पाते हैं. इसका उद्देश्य माहौल को हल्का, रोमांटिक और मनोरंजक बनाना होता है.

कब हुई Kiss Cam की शुरुआत?

किस कैम की शुरुआत कब हुई, इसे लेकर अलग-अलग बातें कही जाती हैं. हालांकि जो माना जाता है, वो ये है कि टीक तौर यह परंपरा 1980 के दशक में अमेरिका में शुरू हुई थी, खासकर मिनेसोटा ट्विन्स बेसबॉल टीम के स्टेडियम से. इसका उद्देश्य था दर्शकों को गेम के बीच में मनोरंजन देना और पब्लिक इंटरैक्शन बढ़ाना था.

कई बार रह चुका है विवादों में

किस कैम विवादों में इसलिए रहा है क्योंकि कई बार कैमरा ऐसे लोगों को पकड़ लेता है जो आपस में कपल नहीं होते. जैसे भाई-बहन, सहकर्मी या अजनबी. फिर वहां स्थिति असहज हो जाती है. वहीं अगर कोई कपल भी है, तो सार्वजनिक रूप से किस करने के लिए मजबूर करना कई लोगों को अच्छा नहीं लगता और ये प्राइवेसी में घुसने जैसा है. महिलाओं की सहमति के बिना उन्हें कैमरे पर दिखाना और किस की उम्मीद करना, कई बार उत्पीड़न से भी जोड़कर देखा गया.

कुल मिलाकहर किस कैम एक ऐसी परंपरा है जो मनोरंजन के लिए बनाई गई लेकिन हमेशा विवादों में घिरी रही. जहां कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के मज़ाक के तौर पर लेते हैं, वहीं दूसरों के लिए यह प्राइवेस की उल्लंघन मानते हैं. कुछ ऐसा ही एंडी बायरन के केस में भी हुआ, जहां उन्हें उनकी महिला सहकर्मी के साथ किस कैम ने पकड़ लिया. इससे उनकी पर्सनल लाइफ तो खराब हुई है, साथ ही उनके करियर और प्रतिष्ठा पर भी बट्टा लगा है.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

Andy Byron: क्या है ‘Kiss Cam’, जिसने करोड़ों के CEO को दो कौड़ी का कर डाला

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-andy-byron-kiss-cam-scandle-what-is-kiss-cam-what-is-ceo-hr-cheating-scandle-world-news-most-viral-video-9421944.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -