Rahul Gandhi over Maharojgar Mela: पटना में युवा कांग्रेस के महारोजगार मेले में उमड़ी भीड़ को लेकर कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंडियन यूथ कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट को रविवार (20 जुलाई, 2025) रि-पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि महारोजगार मेले में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है.
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोज़गारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोज़ी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है. अपना गांव, अपना परिवार, सब कुछ लोगों को पीछे छोड़ना पड़ता है.
महारोज़गार मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ़ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है – कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोज़गार से अपना भविष्य चाहता है।BJP और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोज़गारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोज़ी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है – अपना…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2025
‘हर युवा को रोजगार, रुके पलायन और साथ रहे हर परिवार’
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं और होनहार भी हैं. उनकी ज़रूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोज़गार है. अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन सिर्फ़ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है. हमारा फ़ोकस साफ़ है हुनर को हक़, हर युवा को रोज़गार, रुके पलायन और साथ रहे हर परिवार. इसी रास्ते बनेगा एक समृद्ध बिहार!
इंडियन यूथ कांग्रेस ने पोस्ट कर क्या कहा?
इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से शनिवार (19 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा गया कि पटना में युवा कांग्रेस के महारोजगार मेले में जुटी युवाओं की ये भारी भीड़ इस बात का साफ सबूत है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे गंभीर समस्या है. जयपुर, दिल्ली के बाद, ये हमारा एक और प्रयास था ताकि रोजगार मेले के माध्यम से योग्य युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके.
ये भी पढ़ें:
आखिर एक सेकंड में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच कैसे ऑफ हो गए? Air India हादसे की रिपोर्ट पर एविएशन एक्सपर्ट ने क्या बताया
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS