एलन मस्क का ऐलान, जल्द आ रहा है Baby Grok, क्या है ये और कैसे होगा अभी के AI से अलग?

Must Read

एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी AI कंपनी xAI जल्द ही बच्चों के लिए एक खास ऐप लॉन्च करेगी. इस ऐप का नाम Baby Grok होगा. मस्क ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की, लेकिन अभी इस ऐप के फीचर्स या लॉन्च डेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. ये नया कदम मस्क के AI प्रोजेक्ट Grok का हिस्सा है.

बता दें कि हाल ही में xAI ने ग्रोक 4 वर्जन लॉन्च किया था, जो पिछले मॉडल के कुछ ही महीनों बाद आया है. ग्रोक को ChatGPT, Claude, Perplexity और Google Gemini के मुकाबले के लिए बनाया गया है. Grok की खासियत ये है कि इसमें थोड़ा अलग टोन है और ये X प्लेटफॉर्म से डायरेक्ट जुड़ा हुआ है.

दिलचस्प बात ये है कि टेलीग्राम के CEO Pavel Durov ने भी घोषणा की है कि जल्द ही Grok, Telegram पर भी उपलब्ध होगा. Baby Grok के आने से बच्चों के लिए सुरक्षित और मजेदार AI अनुभव देने की उम्मीद की जा रही है.

ये ऐप पूरी तरह से किड-फ्रेंडली कंटेंट पर फोकस करेगा. हालांकि, मस्क ने अभी तक ये नहीं बताया कि बेबी ग्रोक ऐप xAI के मौजूदा AI टूल से कैसे अलग होगा.

फोटो: X

Baby Grok का मकसद बच्चों को सेफ और मजेदार AI एक्सपीरिएंस देना है. माना जा रहा है कि ये ऐप बच्चों के लिए खास फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें एजूकेशनल और इंटरैक्टिव टूल्स हो सकते हैं.

गूगल भी तैयार
दिलचस्प बात ये है कि Baby Grok का लॉन्च ऐसे समय पर हो रहा है जब गूगल ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि वह Gemini का एक खास वर्जन बच्चों के लिए तैयार कर रहा है. Google का नया Gemini वर्जन बच्चों को होमवर्क में मदद करेगा, सवालों के जवाब देगा और कहानियां बनाने में सहायता करेगा. साथ ही, Family Link ऐप के जरिए माता-पिता बच्चों के लिए Gemini की एक्सेस को कंट्रोल कर पाएंगे.

गूगल ने साफ कहा है कि इस वर्जन में कोई विज्ञापन नहीं होंगे और बच्चों का डेटा कलेक्ट नहीं किया जाएगा। इसका फोकस सिर्फ लर्निंग और क्रिएटिव एक्सप्रेशन पर होगा. अब देखना ये है कि Baby Grok, गूगल Gemini के किड्स वर्जन से कैसे मुकाबला करेगा.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -