Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 20, 2025, 12:36 IST
अमेरिका में भारतीय मूल के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जबरन वसूली, टॉर्चर, और किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ है. एफबीआई ने इनको बदतर जानवर बताया है. साथ ही उनको बिना जमानत के आजिवन करावास की सजा द…और पढ़ें
अमेरिका में पकड़े गए णारतीय मूल के अपराधी.
Crime News: भारत के गली के गुंडे अमेरिका में भी खूनी खेल खेल रहे. 11 जुलाई को कैलिफोर्निया में 8 भारतीय मूल के क्रिमिनल पकड़े गए. सैन जोकिन काउंटी में गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान इंटरनेशनल स्ट्रीट गैंग से हुआ. इनपर एक स्थानीय व्यक्ति के अपहरण का आरोप लगा है. एफबीआई ने जांच में बताया कि ये हैवान उस शख्स को नंगा कर घंटों तक प्रताड़ित किया. अमेरिकी जांच एजेंसी ने इसे क्रूर जबरन वसूली वाला गिरोह बताया. उनका कहना है कि इस गैंग के तार कैलिफोर्निया से लेकर भारत में हत्या की साजिशों तक फैला है.
अनमोल भी गिरफ्तार
एफबीआई ने अमेरिका में पहले भी भारतीय गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी का हवाला दिया है: गुरदेव ‘जस्सल‘ सिंह (आरपीजी हमले), हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासिया के नाम से भी जाना जाता है, लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, जो गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या से जुड़ा है.
बिना जमानत के आजीवन कारावास
कई अपराधों के साजिशकर्ता
काउंटी के पुलिस अधिारी पैट्रिक विथ्रो ने बताया कि 21 जून को मंटेका इलाके में 19 जून को हुए एक जघन्य अपराध की सूचना मिली थी. उन्होंने पीड़ित से संपर्क किया और 11 जुलाई को उनकी AGNET यूनिट ने FBI, स्टॉकटन पुलिस, मंटेका पुलिस और स्टैनिस्लास काउंटी शेरिफ कार्यालय की SWAT टीमों के साथ मिलकर पूरे काउंटी में पांच जगहों पर एक साथ तलाशी वारंट जारी किए. संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ किडनैपिंग, जबरन वसूली और टॉर्चर का केस दर्ज किया गया है.
कनाडा-भारत और फिर अमेरिका से जुड़ा तार
गिरोह में कौन-कौन
पवितर के अलावा, गिरोह के अन्य सदस्यों में दिलप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, गुरताज सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल सिंह, अर्शप्रीत सिंह और मनप्रीत रंधावा शामिल थे. शेरिफ और एफबीआई के अनुसार, गिरोह की गतिविधियों में भारतीय-अमेरिकी व्यापारियों से जबरन वसूली, जबरन मजदूरी, सेंट्रल वैली में हिंसक ट्रक माल अपहरण, हथियारों और ड्रग्स की की तस्करी और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक हिंसा (भारत में पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले) शामिल थे. शेरिफ ने तो यहां तक कह दिया, ‘संदिग्ध ऐसे जानवर हैं जिन्हें मानव जीवन की ज़रा भी परवाह नहीं है.’

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/punjab/chandigarh-punjab-8-indian-origin-gangster-arrested-in-america-accused-of-torcher-kidnapping-extorsion-fbi-us-crime-news-9421401.html