सबसे वैल्युएबल कंपनी के सीईओ ने अचानक क्यों बेच दिए 450 करोड़ के शेयर?

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 11:31 ISTएनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग ने हाल ही में 49.94 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं. कंपनी के शेयरों में तेजी आई है और वैल्यूएशन 4 लाख करोड़ डॉलर हो गई है. चीन में H20 AI चिप्स की सप्लाई फिर शुरू होगी.जेनसेन हुआंग कंपनी के को-फाउंडर भी हैं. हाइलाइट्सएनवीडिया के सीईओ ने 49.94 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे.एनवीडिया की वैल्यूएशन 4 लाख करोड़ डॉलर हो गई है.चीन में H20 AI चिप्स की सप्लाई फिर शुरू होगी.नई दिल्ली. चिपमेकर एनवीडिया (NVIDIA) के सीईओ जेनसेन हुआंग कंपनी के शेयरों में आई रफ्तार का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी के कुछ शेयर बेचकर दमदार मुनाफा बनाया है. हुआंग ने 2 किस्तों में शेयरों को निकाला है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बीते सप्ताह की शुरुआत में 225,000 शेयर बेचे जिनकी वैल्यू 3.7 करोड़ डॉलर थी. इसके बाद फिर शुक्रवार को उन्होंने 75000 शेयर और बेचे. इनकी वैल्यू 1.29 करोड़ डॉलर थी. यानी कुल 49.94 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे गए हैं. भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह रकम 430 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी.

आपको बता दें कि शेयरों की बिक्री पहल से ही तय थी. इसी साल मार्च में कंपनी में एक ऐसी व्यवस्था पर सहमति बनी थी जिसके तहत हुआंग 60 लाख शेयर तक बेच सकते हैं. शेयरों की बिक्री ऐसे समय में आई है जब एनवीडिया के शेयर रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा रहे हैं. कंपनी के स्टॉक्स पिछले एक महीने में करीब 20 फीसदी चढ़े हैं. हाल ही में कंपनी की वैल्यूएशन 4 लाख करोड़ डॉलर हो गई थी. एनवीडिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी. इसी के साथ हुआंग की नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें- हर घर में ‘लखपति दीदी’! शिवराज बोले- 15 अगस्त तक 2 करोड़ महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

चीन को चिप की सप्लाई

एनवीडिया ने कहा है कि वह जल्द ही चीन में अपनी H20 AI चिप्स की सप्लाई फिर से शुरू कर देगी. अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों के कारण इन चिप्स के एक्सपोर्ट को रोक दिया गया था. लेकिन अब अमेरिकी सरकार ने चीन के प्रति नरम रवैया बरतने का फैसला किया है. अमेरिका ने चीन जा रहे गुड्स को एक्सपोर्ट लाइसेंस देने की बात कही है. एनवीडिया के अनुसार, “अमेरिकी सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि लाइसेंस दे दिया जाएगा और एनवीडिया जल्द ही डिलीवरी शुरू कर देगी.” बीते हफ्ते बुधवार को हुआंग ने कहा कि वह चीन के मार्केट को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उनका कहना है कि वह भविष्य में चीन को H20 से भी ज्यादा एडवांस चिप सप्लाई करना चाहते हैं.

एनवीडिया के बारे में

एनवीडिया एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी शुरुआत 1993 में जेन्सन हुआंग (Jensen Huang), क्रिस मलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम ने की थी. शुरुआत में इस कंपनी का फोकस वीडियो गेम्स के लिए हाई-परफॉर्मेंस ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) बनाने पर था. 1999 में इसका पहला बड़ा प्रोडक्ट “GeForce 256” आया, जिसे दुनिया का पहला जीपीयू माना जाता है. इसके बाद एनवीडिया गेमिंग इंडस्ट्री में लीडर बन गई.

आज एनवीडिया सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं है. यह कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा सेंटर्स, सेल्फ-ड्राइविंग कारों, और सुपरकंप्यूटिंग जैसी नई तकनीकों के लिए जबरदस्त चिप्स बनाती है. इसके बनाए चिप्स और प्रोसेसर से ही चैटजीपीटी जैसे एआई मॉडल ट्रेन होते हैं. हाल ही में एनवीडिया ने अपना नया AI चिप ब्लैकवेल लॉन्च किया है, जो दुनिया के सबसे तेज चिप्स में से एक है और AI की दुनिया में क्रांति ला रहा है. इसी वजह से एनवीडिया की वैल्यू आज ट्रिलियन डॉलर से भी ऊपर पहुंच चुकी है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसबसे वैल्युएबल कंपनी के सीईओ ने अचानक क्यों बेच दिए 450 करोड़ के शेयर?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -