पाकिस्तान जहां रखता है अपने परमाणु बम, भारत ने उसी किराना हिल्स पर किया था अटैक

Must Read

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन उसके सभी हमले नाकाम हो गए. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा और पाक एयरफोर्स के कई एयरबेस तबाह हो गए. इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि भारत की मिसाइल ने किराना हिल्स पर भी हमला किया था. बताया जाता है कि पड़ोसी देश अपने परमाणु हथियार यहीं पर रखता है.

गूगल अर्थ सैटेलाइट इमेज से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरगोधा जिले में किराना हिल्स पर एक संभावित मिसाइल हमला हुआ था. इन इमेज को जून 2025 में सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने सार्वजनिक किया. साइमन ने X पर गूगल अर्थ से ली गई इमेज से मई में हुए हमले की पुष्टि का दावा किया. हालांकि कार्रवाई के कुछ दिनों बाद भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया था कि उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियार स्टोरेज को निशाना नहीं बनाया था.

बता दें कि किराना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का एक अत्यधिक संरक्षित और रणनीतिक क्षेत्र माना जाता है. यहां भूमिगत सुरंगें, रडार स्टेशन और परमाणु परीक्षण से जुड़ी सुविधाएं मौजूद हैं. 1980 के दशक में यहीं सब-क्रीटिकल परमाणु टेस्ट किए गए थे.

क्या भारत ने किराना हिल्स पर अटैक करके दे दी थी चेतावनी?

साइमन ने एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह हमला भूमिगत सुरंगों पर केंद्रित नहीं था, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह केवल एक चेतावनी के तौर पर किया गया हमला था, जिससे संभावित रूप से कोई गंभीर सैन्य नुकसान नहीं हुआ. यह कमेंट भारतीय सेना की उस आधिकारिक लाइन को समर्थन देता है, जिसमें उसने कहा था कि किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया गया. हालांकि, एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्कुराते हुए कहा था, ‘धन्यवाद… बताने के लिए कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं और हमने वहां कोई हमला नहीं किया.’

सरगोधा एयरबेस को पहुंचा था नुकसान

सिर्फ किराना हिल्स ही नहीं, सैटेलाइट इमेज चित्रों में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर भी नुकसान दिखाया गया है. बाद में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने जल्दी से मरम्मत करवाई, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह रणनीतिक रूप से उच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र था.

पाकिस्तानी मीडिया के दावों की खुल गई पोल 

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला हुआ था और एक सुखोई-30MKI और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचा. डेमियन साइमन ने इन दावों को झूठा बताया और मार्च 2025 की इमेज पेश कीं, जिनमें सिर्फ एक मिग-29 को नियमित रखरखाव में दिखाया गया था. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचे और एस-400 मिसाइल रक्षा बैटरी के सामने फोटो खिंचवाकर पाकिस्तानी दावों को खारिज कर दिया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/india-attacked-kirana-hills-where-pakistan-keeps-nuclear-bombs-satellite-images-revealed-operation-sindoor-2982221

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -