महिला मरीज से करता था ‘वो’ वाली डिमांड, डॉक्टर की हैवानियत वाली कहानी

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 10:54 IST

अमेरिका में एक भारतीय डॉक्टर के खिलाफ कर्रवाई हुई है. उस पर महिलाओं से गंदी हरकत करने का आरोप लगा है. साथ ही वैसी दवाएं लिखने का आरोप लगा है, जो विकट परिस्थिति में डॉक्टर द्वारा दिया जाता है.

अमेरिका में डॉक्टर ने किया शर्मसार.

अमेरिका में एक भारतीय मूल का डॉक्टर के गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने सुनवाई के बाद डॉक्टर को नजरबंद करने का आदेश दिया है. उसके खिलाफ अवैध रूप से काम करने, दर्दनिवारक दवाईयां (ओपिओइडOpioid medications) लिखने और दवाओं के बदले में महिला मरीजों से यौन संबंध (Physical Relation) बनाने का आरोप है. डॉक्टर की पहचान 51 साल के रितेश कालरा के रूप में हुई है. वह, अमेरिका के पूर्वी राज्य न्यू जर्सी (New Jersey) में प्रैक्टिस करता था. पुलिस ने बताया कि वह राज्य के सेकॉकस का रहने वाला है.

कालरा पर आरोप लगाने वाले पक्ष ने कोर्ट को बताया कि वह नशे से जूझ रहे मरीजों का खूब फायदा उठाता था. उसके खिलाफ मेडिकल लाइसेंस का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. कोर्ट के जांच से ये पता चला है कि उसने जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच बिना किसी मेडिकल कारण के ऑक्सीकोडोन (खतरनाक Pain killer दवा) के 31,000 से ज्यादा प्रिस्क्रिप्शन जारी किए.

ओपिओइड के बदले में सेक्सुअल फेवर

यह भी आरोप है कि डॉ. कालरा ने महिला मरीजों से दवाओं के बदले में अप्राकृतिक संबंध के साथ-साथ सेक्सुअल रिलेशन की मांग की. एक महिला मरीज ने आरोप लगाया कि उसे डॉक्टर से जांच कराने गई थी, जहां उसने महिला से अप्राकृतिक संबंध बनाने पर मजबूर किया.

कई मरीजों का आरोप

कालरा से इलाज कराने वाले एक अन्य मरीज ने दावा किया कि कालरा ने ओपिओइड दवाएं दी. जबकि वह एसेक्स काउंटी सुधार केंद्र में बंद था. उससे उसका कोई संपर्क भी नहीं था.

पक्षकारों की वकील एलिना हब्बा ने कोर्ट में कहा, डॉक्टरों जिम्मेदारी वाला पद होता है. लेकिन, जैसा कि आरोप लगाया गया है, डॉ. कालरा ने उस पद का इस्तेमाल नशे की लत को बढ़ावा देने, यौन संबंध के लिए कमजोर मरीजों का शोषण करने और न्यू जर्सी के पब्लिक हेल्थ सर्विस स्कीम को धोखा देने के लिए किया है.

हब्बा ने आगे कहा, कथित तौर पर सेक्सुअल फेवर के लिए दवाओं का आदान-प्रदान और फर्जी नियुक्तियों के लिए बिल भेजकर, उन्होंने न केवल कानून का उल्लंघन किया, बल्कि लोगों की जान को भी खतरे में डाला है.

लाइसेंस सस्पेंडेड

डॉ. रितेश कालरा पर लगे सेक्सुअल आरोपों के बाद मेडिकल लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. मजिस्ट्रेट जज आंद्रे एम एस्पिनोसा ने सुनवाई के बाद उन्हें 86 लाख रुपये (1,00,000 डॉलर) के मुचलके पर घर में नजरबंद कर दिया गया है. कोर्ट ने उन पर मेडिकल वर्क करने या दवाइयां लिखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया. क्लिनिक को बंद करने का आदेश दिया गया.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

homeworld

महिला मरीज से करता था ‘वो’ वाली डिमांड, डॉक्टर की हैवानियत वाली कहानी

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -