Last Updated:July 20, 2025, 10:35 IST
Magical rock sold for 37 crores: आमतौर पर सोने-चांदी या हीरे-जवाहरात की कीमत लाखों और करोड़ों में लगती है लेकिन न्यूयॉर्क में एक पत्थर 37 करोड़ रुपये में बिक गया. ये पत्थर कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि चमत्कारी पत्थर…और पढ़ें
करोड़ों में बिक गया पत्थर.
हाइलाइट्स
- हीरे-जवाहरात से भी ज्यादा लगी पत्थर की कीमत
- 37 करोड़ में बिक गया 24 किलो का चमत्कारी पत्थर
आपने देखा होगा कि हीरे-जवाहरात जितने दुर्लभ होते हैं, उनकी कीमत उतनी ही ज्यादा लगती है. लोग छोटे से छोटे हीरे के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार रहते हैं लेकिन क्या कोई पत्थर का टुकड़ा करोड़ों देकर खरीदेगा? आमतौर पर इसका जवाब नहीं में होगा लेकिन न्यूयॉर्क में 24 किलो का पत्थर हंसते-हंसते 37 करोड़ रुपये में बिक गया. चलिए बताते हैं कि आखिर इसमें खास क्या है?
क्यों पत्थर के टुकड़े की कीमत लगी करोड़ों में?
कैसे धरती पर आया ये चमत्कारी पत्थर?
कहां पर नीलाम हुआ मंगल ग्रह का पत्थर?
इस दुर्लभ चट्टान की नीलामी Sotheby’s ऑक्शन हाउस की ओर से की गई. शुरुआत में अनुमान लगाया गया था कि यह पत्थर 2 से 3 मिलियन डॉलर में बिकेगा, लेकिन अंतिम बोली 4.3 मिलियन डॉलर पर जाकर रुकी. मंगल ग्रह से आए उल्कापिंड पृथ्वी पर बहुत दुर्लभ हैं. वैज्ञानिक इनका उपयोग करके मंगल ग्रह की भूगर्भीय बनावट, इतिहास और यहां तक कि वहां जीवन की संभावनाओं का अध्ययन करते हैं.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-magical-rock-sold-for-rupees-370-420-287-comes-from-mars-scientists-told-specification-mysterious-rock-9420968.html