अक्षय कुमार के पास है 2700 करोड़ लेकिन बेटा खरीदता है सेकंड हैंड कपडे़

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 09:50 ISTAkshay Kumar Son Life : अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उनके बेटे आरव को बॉलीवुड में कोई रुचि नहीं है और वह अपना करियर फैशन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं. फिलहाल वह लंदन में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रहे हैं.अक्षय कुमार के बेटे आरव को बॉलीवुड में जाना बिलकुल पसंद नहीं है. हाइलाइट्सअक्षय कुमार के बेटे आरव को बॉलीवुड में रुचि नहीं है.आरव लंदन में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रहे हैं.आरव सेकंड हैंड कपड़े खरीदते और खुद खाना बनाते हैं.नई दिल्‍ली. जरा सा पैसा आते ही लोग खुद और अपने बच्‍चों के लिए लग्‍जरी लाइफ जीना शुरू कर देते हैं. ऐसे लोगों के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक मिसाल हैं. उनके पास भले ही 2,700 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति है, लेकिन उनका बेटा आरव आज भी सेकंड हैंड कपड़े खरीदता और पहनता है, जबकि अपना खाना भी खुद बनाता है और बर्तन भी धोता है. यह बात किसी और ने कही होती तो शायद किसी को यकीन नहीं होगा, लेकिन इसका खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है.

अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उनका बेटा आरव भाटिया (22) बॉलीवुड में जाने के बजाय अपना अलग रास्‍ता बनाना चाहते हैं. आरव फिलहाल लंदन में रहकर फैशन डिजाइन का कोर्स कर रहे हैं. आरव ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि उनके दादा राजेश खन्‍ना, पिता अक्षय कुमार और माता ट्विंकल खन्‍ना बॉलीवुड के स्‍टार रहे हैं. अक्षय कुमार को तो बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में गिना जाता है.

15 साल में छोड़ दिया था घर
अक्षय कुमार के बेटे आरव ने महज 15 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था. आज वह लंदन में रहते हैं और घर के सारे काम भी खुद ही करते हैं. अक्षय कुमार ने बताया कि आरव न सिर्फ अपना खाना खुद बनाते हैं, बल्कि बर्तन भी धोते हैं. अपन किसी ब्रांडेड दुकान से कपड़े खरीदने के बजाय लंदन के फुटपाथ से अपनी शॉपिंग करते हैं और कई तो आरव को सेकंड हैंड कपड़े खरीदकर पहनते भी देखा है.

कहां से की है पढ़ाईअराव की पढ़ाई मुंबई के इकोल मोंडेल वर्ल्‍ड स्‍कूल से शुरू हुई और उन्‍होंने सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्‍ड कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. फिलहाल वह लेदन में फैशन डिजाइन पढ़ाई कर रहे हैं. जहां अन्‍य सेलिब्रिटी के बच्‍चे हाईफाई पार्टीज और रेड कार्पेट पर नजर आते हैं, वहीं आरव इन सभी से दूर बेहद लो प्रोफाइल वाली जिंदगी जी रहे हैं. उनका सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस भी काफी कम है. भले ही उनका परिवार एक लग्‍जरी लाइफ को अफोर्ड कर सकता है, लेकिन आरव अपने कपड़े तक खुद धोकर पहनते हैं और अकेले रहकर एक स्‍वतंत्र जिंदगी जी रहे हैं.

कहां करियर बनाएंगे आरवअक्षय कुमार की मानें तो उनके बेटे आरव को बॉलीवुड में कोई रुचि नहीं है. उनकी मंशा फैशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की है. आरव को बचपन से ही मार्शल आर्ट में भी रुचि है. उन्‍हें क्रिएटिव चीजें करना पसंद है, लेकिन बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के बारे में वह नहीं सोच रहे. आरव को कई बार पार्टी में देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना दादा राजेश खन्‍ना के लुक से भी की गई, लेकिन आरव ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने से साफ इनकार कर दिया है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomeentertainmentअक्षय कुमार के पास है 2700 करोड़ लेकिन बेटा खरीदता है सेकंड हैंड कपडे़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -