महंगे फोन वाले फीचर्स इस बजट मोबाइल में, सैमसंग के नए फोन की खासियत देख हर तरफ चर्चा!

Must Read

सैमसंग ने भारत में अपना नया Galaxy F36 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लेटेस्ट गैलेक्सी F36 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया है और इसमें पावरफुल Exynos 1380 चिपसेट, शानदार कैमरा सेटअप, और कई AI फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स के बारे में…

सैमसंग ने Galaxy F36 5G को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये चुकाने होंगे. फोन को भारत में 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. ये फोन फ्लिपकार्ट और Samsung की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Samsung Galaxy F36 5G में 6.7-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को बेहद स्मूथ बनाता है. इसके अलावा, डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिला है, जिससे स्क्रीन खरोंच और गिरने से बची रहती है. इसके डिस्प्ले में एक वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा है.

ये स्मार्टफोन Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Mali-G68 MP5 GPU से लैस है. ये चिपसेट काफी पावरफुल है और मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड ऐप्स को आसानी से हैंडल कर सकता है. इसके साथ वापर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे फोन लंबे समय तक गर्म नहीं होता.

Galaxy F36 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं. फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है. बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें Coral Red, Luxe Violet, और Onyx Black शामिल है. इनमें लेदर फिनिश वाला बैक पैनल मिलेगा, जो फोन को एक प्रीमियम लुक देता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन के लिए 6 साल के OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है, जो इसे लंबी समय के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाता है. साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि 7 साल तक आपका फोन पुराना नहीं होगा.

AI फीचर्सSamsung Galaxy F36 5G में कई एडवांस AI फीचर्स शामिल हैं, जैसे Google Circle to Search, Gemini Live, Object Eraser, Image Clipper और AI Edit Suggestions. ये फीचर्स फोटो एडिटिंग और स्मार्ट सर्चिंग को आसान बनाते हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -