अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने पहली ही फिल्म से धमाका कर दिया है. फिल्म में वो अनीत पड्डा के साथ रोमांस करते दिखे हैं. फिल्म ने दो दिनों में ही रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है. मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ने दो दिन में ही 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
दो दिन में सैयारा ने की इतनी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़ की कमाई की है. अभी दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. पर अगर दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ कमाए हैं तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 45 करोड़ हो गया है.
जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, रिपोर्ट्स हैं कि वीकेंड में फिल्म आराम से 75 करोड़ तक टच कर लेगी. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिलरहे हैं. वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को फायदा मिल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
इन बॉलीवुड फिल्मों को सैयारा ने छोड़ा पीछे
फिल्म ने दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
Koimoi के मुताबिक, इस लिस्ट में निकिता रॉय (.22 करोड़), आजाद (7.61 करोड़), केसवी वीर (1.88 करोड़), आंखों की गुस्ताखियां (1.74 करोड़), Kapkapiii (1.50 करोड़) मेरे हसबैंड की बीवी (12.25 करोड़), द भूतनी (12.52 करोड़), लवयापा (7.69 करोड़), बैडएस रवि कुमार (13.78 करोड़), मां (38.51 करोड़), द डिप्लेमेट (40.73 करोड़), मालिक (23.27 करोड़), देवा (33.97 करोड़), सनम तेरी कसम री-रिलीज (35.55 करोड़), फतेह (18.87 करोड़), क्रैजी (14.03 करोड़), ये जवानी है दीवानी री-रिलीज (22.04 करोड़), इमरजेंसी (20.48 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
इसी के साथ फिल्म एक और रिकॉर्ड ब्रेक करने की तैयारी में है. फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल होने वाली है. फिल्म मेट्रो इन दिनों (48.47 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News