Last Updated:July 20, 2025, 07:31 ISTहाल में खबर आई कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पद से हटने के बाद वापस कॉरपोरेट जिंदगी में लौट चुके हैं. उन्होंने फिर अपना कामकाज शुरू कर दिया है. यह सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि पूरी लिस्ट है कि कैसे दुनिया के दिग्गज नेता अपने पद से हटने के बाद वापस प्राइवेट सेक्टर में लौट चुके हैं. RISHI SUNAK : इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम आता है ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का, जिन्होंने पीएम पद छोड़ने के बाद वापस गोल्डमैन सॉक्स को ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने वरिष्ठ सलाहकार का पद संभाला है. भारत में तो यह पूरी तरह काल्पनिक लगता है, क्योंकि यहां तो कोई नेता राजनीतिक करियर शुरू करने के बाद वापस काम करने की सोच भी नहीं सकता. BARAK OBAMA : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2017 में दूसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस राजनीति की तरफ जाने के बजाय पत्नी मिशेल ओबामा के साथ मिलकर मीडिया कंपनी शुरू की. उनकी कंपनी एक प्रोडक्शन हाउस की तरह काम करती है और नेटफ्लिक्स के लिए कंटेंट बनाने का करीब 400 करोड़ रुपये का करार भी किया है. Angela Merkel : करीब 16 साल तक जर्मनी की सत्ता संभालने के बाद पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल ने राजनीति से लौटकर वापस यूरोप के कॉलेज में पढ़ाने लगीं. उन्होंने अन्य नेताओं की तरह कॉरपोरेट जगत में सेवाएं देने के बजाय एकाडेमिक करियर में वापस लौटना ज्यादा मुनासिब समझा. टीचिंग के करियर को अपनाना ही मर्केल ने बेहतर समझा, बजाय कि कॉरेपोरेट या राजनीति में जाने के. David Cameron : यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद वापस राजनीति की तरफ जाने के बजाय कॉरपोरेट जगत में अपना करियर बनाना उचित समझा. उन्होंने साल 2016 में अपने पद से हटने के बाद फर्स्ट डाटा कॉरपोरेशन नाम की कंपनी में बतौर सलाहकार करियर शुरू कर दिया. Al Gore : अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति एआई गोर ने 1993 से 2001 तक अपना पद संभालने के बाद वापस कानून के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया. उन्हें दुनिया के दिग्गज पर्यावरण वकीलों में एक गिना जाता है. साल 2006 में बनाई गई उनकी डॉक्यूमेंटरी को अकादमी अवार्ड भी मिला और 2007 में उन्हें नोबल पुरस्कार से नवाजा गया. Julia Gillard : ऑस्ट्रेलिया की पहली प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने साल 2013 में अपना पद छोड़ने के बाद वापस राजनीति की तरफ कदम नहीं रखा. इसके बजाय उन्होंने दुनियाभर में एजुकेशन को बढ़ाने का काम संभाला और ग्लोबल एजुकेशन ट्रस्ट के साथ मिलकर काम करना शुरू किया. गिलार्ड को अच्छा शिक्षक, लेखक और सलाहकार भी माना जाता है. Matteo Renzi : इटली के पीएम मेटियो रेंजी ने अपने रिटायरमेंट के बाद वापस राजनीति में जाने के बजाय उन्होंने राजनीतिक लेक्चर लिखने और थिंक टैंक पर काम शुरू कर दिया. आज भी उनका मुख्य काम एक थिंक टैंक के रूप में अपनी सेवाएं देना है. रेंजी आजकल पॉलिटिकल कमेंटरी करते हैं और राजनीति को लेकर अपनी टीम के साथ रिसर्च पेपर निकालते हैं.homebusinessऋषि सुनक से ओबामा तक, राष्ट्रपति-पीएम बनकर हुए रिटायर, फिर भी कर रहे काम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
ऋषि सुनक से ओबामा तक, राष्ट्रपति-पीएम बनकर हुए रिटायर, फिर भी कर रहे काम

- Advertisement -