Last Updated:July 20, 2025, 06:17 ISTPoco M6 Plus 5G ऑफर: अमेज़न पर तगड़े ऑफर के तहत पोको के फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. जानिए क्या है ऑफर और कितना सस्ता हुआ मोबाइल…Poco M6 Plus 5G पर ऑफर.हाइलाइट्सडिस्प्ले 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है.Poco M6 Plus 5G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है.अमेज़न के ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां ग्राहकों को किसी न किसी तरह का डिस्काउंट मिल जाता है. कंपनी आए दिन एक से बढ़ कर एक ऑफर पेश करती है. लगभग सभी ब्रांड के फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. रेडमी, सैमसंग, iQOO, पोको जैसी कंपनी के फोन को कम दाम पर घर लाया जा सकता है. यहां बात करें सबसे बेस्ट डील पर मिलने वाले फोन की तो ग्राहक यहां से Poco M6 Plus 5G को सस्ते में खरीद सकते हैं. अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक पोको M6 प्लस 5G को 14,499 रुपये के बजाए 10,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2AE प्रोसेसर है. हालांकि खरीदारी से पहले अमेज़न पर चेक करना जरूरी है कि आपको कौन से ऑफर मिल रहे हैं. आइए जान लेते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…
पोको M6 प्लस 5G में 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाता है, जो कि 2,400 x 1,080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जाता है.
कैमरे के तौर पर पोको M6 प्लस 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है.
बैटरी भी काफी दमदारपावर के लिए Poco M6 Plus 5G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी दी जाती है. फोन का साइज़ 168.6 x 76.28 x 8.3mm और वजन 205 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wifi और यूएसबी टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP53 रेटिंग दी जाती है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometech108MP कैमरे वाला फोन हो गया 10 हज़ार रुपये से भा कम में, बैटरी भी कमाल की!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News